मानहानि केस : फिर कोर्ट नहीं पहुंचीं कंगना रनोट, जज बोले- अब नहीं आई तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

Published : Sep 14, 2021, 03:08 PM IST
मानहानि केस : फिर कोर्ट नहीं पहुंचीं कंगना रनोट, जज बोले- अब नहीं आई तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पर जावेद अख्तर ने मानहानि का केस किया है। इस मामले में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार यानी 14 सितंबर को सुनवाई की। सुनवाई के लिए जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजामी के साथ कोर्ट पहुंचे, लेकिन कंगना रनोट कोर्ट में पेश नहीं हुईं। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पर जावेद अख्तर ने मानहानि का केस किया है। इस मामले में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार यानी 14 सितंबर को सुनवाई की। सुनवाई के लिए जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजामी के साथ कोर्ट पहुंचे, लेकिन कंगना रनोट कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि एक्ट्रेस की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाई हैं। हालांकि, अब कंगना 20 सितंबर को कोर्ट में पेश नहीं होंगी तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।

 

कंगना के वकील द्वारा पेशी में छूट की मांग करने पर कोर्ट ने 20 सितंबर को कंगना को पेश होने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि अगर कंगना अगली सुनवाई में कोर्ट के सामने पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर की शिकायत पर उनके खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई को रद्द करने की अपील की थी। 

 

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक्ट्रेस की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, जिसमें लिखा था कि कंगना को कोरोना वायरस के लक्षण हैं। वकील ने कोर्ट से 7 दिनों का समय मांगा, ताकि तब तक कंगना ठीक हो जाएं और अपना कोविड टेस्ट भी करा लें। कंगना के वकील के जवाब में जावेद अख्तर के वकील ने कोर्ट में कहा कि बार-बार सुनवाई को टालने के लिए ये सब बहानेबाजी है। 

क्या है मामला : 
- ये मामला तब का है, जब कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। 
- जावेद अख्तर ने अपने वकील की मदद से 2 नवंबर, 2020 को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाए थे। जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था। 
- जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था। साथ ही कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में जबरन घसीटा था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss
Sonu Sood अब गाय के वेलफेयर के लिए करेंगे काम? फैंस आखिर क्यों पूछ रहे सवाल