किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकती है 'हिंदी मीडियम' की एक्ट्रेस, मस्जिद को अपवित्र करने के मामले में फंसी

Published : Sep 14, 2021, 12:32 PM IST
किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकती है 'हिंदी मीडियम' की एक्ट्रेस, मस्जिद को अपवित्र करने के मामले में फंसी

सार

फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी की एक अदालत ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की एक मस्जिद को अपवित्र किया है।

मुंबई। फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी की एक अदालत ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की एक मस्जिद को अपवित्र किया है। इस गिरफ्तारी वारंट के जारी होने के बाद अब सबा कमर कभी भी गिरफ्तार हो सकती हैं।  

 

इससे पहले कोर्ट ने सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद को पेशी में उपस्थित होने के लिए कहा था लेकिन जब ये दोनों नहीं पहुंचे तो लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनों बार-बार पेशी से गैरहाजिर हो रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। मामला बढ़ने पर सबा और बिलाल ने माफी भी मांगी थी लेकिन अब इन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

 

ये है पूरा मामला : 
दरअसल, सबा कमर समेत कई लोगों पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप है। सबा कमर और बिलाल सईद ने अपनी टीम के साथ मिलकर लाहौर की मस्जिद वजीर खान में एक डांस वीडियो शूट किया था। जैसे ही मामला सामने आया तो थाने में केस दर्ज करवाया गया। शिकायत मिलने पर लाहौर पुलिस ने सबा और बिलाल के खिलाफ सेक्शन 295 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पंजाब सरकार भी दो सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त कर चुकी है। 

 

कौन हैं सबा कमर : 
सबा पाकिस्तान की मशहूर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। वो 'उड़ान', 'मैं औरत हूं' ,'धूप में अंधेरा है' और 'जिन्नाह के नाम' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं हैं। सबा को इसके अलावा 'मंटो', 'लाहौर से आगे' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ इरफान खान भी थे। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss