मांग टीका, हैवी नेकलेस और बंगाली स्टाइल की साड़ी में नोरा फतेही को देख याद आई 'देवदास' की ऐश्वर्या राय

Published : Jul 27, 2021, 04:32 PM ISTUpdated : Jul 27, 2021, 04:38 PM IST
मांग टीका, हैवी नेकलेस और बंगाली स्टाइल की साड़ी में नोरा फतेही को देख याद आई 'देवदास' की ऐश्वर्या राय

सार

ज्यादातर मॉर्डन आउटफिट में नजर आने वाली नोहा फतेही का एकदम डिफरेंट लुक सामने आया। वे इंडियन अटायर में नजर आई और उनका यह लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए है और कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो नोहा का लुक देखकर उनकी तुलना फिल्म देवदास में नजर आई ऐश्वर्या राय के लुक से कर दी।

मुंबई. ज्यादातर मॉर्डन आउटफिट में नजर आने वाली नोहा फतेही (Nora Fatehi) का एकदम डिफरेंट लुक सामने आया। वे इंडियन अटायर में नजर आई और उनका यह लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए है और कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो नोहा का लुक देखकर उनकी तुलना फिल्म देवदास में नजर आई ऐश्वर्या राय के लुक से कर दी। दरअसल, नोहा की जो फोटोज सामने आई है उसमें वे मांग टीका, हैवी नेकलेस, बड़े-बड़े ईयरिंग्स और बंगाली स्टाइल की साड़ी पहन नजर आ रही है। ऑफ व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी में नोहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि नोरा किसी रियलिटी शो के शूट के सिलसिले में इंडियन अटायर में तैयार हुई। वे फिल्मीस्टान स्टूडियो में स्पॉट हुई। 


नोहा का लुक देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नोरा को इस रूप में देखेंगे यह कभी सोचा नहीं था। एकदम किलिंग लुक है। एक ने लिखा- देवदास वाला लुक है।


एक शख्स ने कमेंट करते लिखा- काला टीका लगा देते हैं। एक बोला- ऐसी ही कपड़े में नोहा ज्यादा अच्छी लगती है। एक अन्य ने कमेंट किया- कौन कहता है कि सुंदरता छोटे कपड़ों से आती है नोहा की इस फोटो को देखो वो इसमें ज्यादा सुंदर दिख रही है।


एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आज की पारो तो एक ने सलाह देते हुए लिखा- साड़ी ही पहना करो अच्छी लगती हो। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इस पर इंडियन लुक नहीं खिलता, ये वेस्टर्न आफटफिट में ही अच्छी लगती है।


बात नोरा के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है। ज्यादातर फिल्मों में नोरा का आइटम नंबर ही रहता है। वे सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है। नोरा भुज और सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगी।
 

PREV

Recommended Stories

करीना कपूर की इस चीज से सैफ अली खान को होती है जलन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
Border 2 Teaser कितने बजे आएगा, जानिए सबसे पहले कौन कहां इसे देख पाएगा?