कानूनी पचड़े में फंसी मिर्जापुर 2, लेखक सुरेंद्र मोहन ने भेजा मेकर्स को नोटिस, हफ्तेभर का दिया टाइम

वेब सीरीज के मेकर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को भेजे नोटी में उन्होंने कहा कि सीरीज में बिना उनकी परमिशन के नॉवेल को दिखाया गया है। कुलभूषण जो कुछ भी पढ़ रहे हैं वैसी लाइनें लिखने की वे कल्पना भी नहीं कर सकते। इससे उनकी लेखन फील्ड में बनी साख खराब हुई है। सुरेन्द्र मोहन के भेजे गए नोटिस के अनुसार मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट, अमेजन प्राइम को इस सीन को एडिट करने की मांग की गई है। अगर प्रोडक्शन ऐसा नहीं करता है सुरेन्द्र ने कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है।

मुंबई. पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 2 (mirzapur 2) कानूनी पचड़े में पड़ती नजर आ रही है। लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक (surendra mohan pathak) ने उनके नॉवेल धब्बा का वेब सीरिज में गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह बात एक सीन के बारे में कही जहां कुलभूषण खरबंदा उनका नॉवेल को पढ़ रहे हैं। कुलभूषण का किरदार वेब शो में नॉवेल पढ़ते हुए बलदेव राज नाम के आदमी का जिक्र करता है। सुरेंद्र के अनुसार उनके नॉवेल में ऐसा कोई किरदार ही नहीं है। इतना ही नहीं कुलभूषण को डायलॉग्स को नॉवेल से पढ़ते हुए दिखाया गया है जबकि नॉवेल में वे लाइनें कहीं नहीं हैं। इसी पर आपत्ति जताते हुए पाठक ने अमेजन प्राइम और मेकर्स को नोटिस भेजा है।


वेब सीरीज के मेकर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को भेजे नोटी में उन्होंने कहा कि सीरीज में बिना उनकी परमिशन के नॉवेल को दिखाया गया है। कुलभूषण जो कुछ भी पढ़ रहे हैं वैसी लाइनें लिखने की वे कल्पना भी नहीं कर सकते। इससे उनकी लेखन फील्ड में बनी साख खराब हुई है। ये पूरा मामला वरिष्ठ समीक्षक और उपन्यास के पाठक के एक पोस्ट से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्यास को पढ़ रहे कुलभूषण खरबंदा का किरदार जो कुछ किताब में पढ़ रहा है वैसा उपन्यास में नहीं लिखा है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा कि सीरीज निर्माताओं ने इसमें काफी अश्लील लाइन्स डाली हैं। 

Mirzapur 2 review: सीरीज़ देखिए मगर दिमाग के जाले साफ करके (पोस्टमार्टम) -  amazon prime mirzapur 2 web series review and mirzapur season 2 rating gone  superhit with revenge of Guddu Pandit
सुरेन्द्र मोहन के भेजे गए नोटिस के अनुसार मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट, अमेजन प्राइम को इस सीन को एडिट करने की मांग की गई है। अगर प्रोडक्शन ऐसा नहीं करता है सुरेन्द्र ने कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस काम के लिए उन्होंने एक हफ्ते का समय दिया है। इस नोटिस को सुरेन्द्र ने ट्विटर पर भी शेयर किया है। आपको बता दें कि सुरेन्द्र हिन्दी क्राइम फिक्शन के मशहूर राइटर हैं, जो पिछले 50 साल से नॉवेल राइटिंग कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी