आंखों में दर्द-चहरे पर उदासी, मां बनने के बाद सामने आई नुसरत जहां की तस्वीर, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने मां बनने के बाद अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही वे कैप्शन में ट्रोलर्स को जवाब देती भी नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड डेस्क : तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां मां बनने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर सबके सामने आई हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और लगातार उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स को अपनी पोस्ट के जरिए करार जवाब दिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी और पति से अलग होने को लेकर चर्चा में है। वह पिछले महीने 25 अगस्त को मां बनी थी। आइए आपको भी दिखाते हैं, मां बनने के बाद नुसरत का ये नया लुक....

नुसरत जहां ने इस फोटो को शेयर कर लिखा- 'उन लोगों की आलोचनाएं न लें, जिनसे आप सलाह नहीं लेते'। इस तस्वीर में नुसरत ने ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग की शर्ट पहनी है। खुले बाल, आंखों में दर्द और चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 82 हजार से ज्यादा लोग इसपर लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक तरफ जहां फैंस नुसरत के नए लुक की तारीफ कर रहे है, तो वहीं, कुछ ट्रोलर्स टिप्पणियां करने से नहीं चूके। 

एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया कि, 'कर्म लौटता है.. ध्यान रखना।' वहीं, एक अन्य यूजर ने एक बार फिर उनके बच्चे के पिता को लेकर सवाल कर दिया। इसके अलावा नुसरत के कई फैंस ने उनके लुक की तारीफ की और उन्हें स्ट्रॉग वूमेन बताया।

बता दें कि, नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से 19 जू, 2019 को शादी की थी। हालांकि, 1 साल बाद ही दोनों के लड़ाई होना शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने तुर्की में हुई अपनी और निखिल की शादी को गौरकानूनी घोषित कर दिया था। फिलहाल वह निखिल जैन से अलग रह रही है और उनके और यश दासगुप्ता के बीच रिलेशनशिप की चर्चा है।

ये भी पढ़ें- झुका सिर, आंखों में उदासी लिए दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचे TV स्टार्स

साउथ के इस सुपरस्टार के भाई ने की 3 शादियां, दो बीवियां देसी तो एक है विदेशी; बना 4 बच्चों का पिता

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन दहाड़े मारकर रो पड़ी शहनाज गिल, पिता ने बताया- किस हाल में है बेटी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में अमृत स्नान: साधु-संतों के हैरतंगेज कारनामे, आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
सुबह 5:45 बजे अमृत स्नान का सबसे विहंगम दृश्य, संगम में कूद पड़े साधु-सन्यासी और भक्त
महाकुंभ नगरी में कथावाचक जया किशोरी का अंदाज वायरल-Watch Video
महाकुंभ 2025: विदेशियों में भी फेमस हैं 'योगी बाबा' #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 में अमृत स्नान के लिए पहुंचा किन्नर अखाड़ा, देखें जबरदस्त वीडियो