- Home
- Entertianment
- South Cinema
- साउथ के इस सुपरस्टार के भाई ने की 3 शादियां, दो बीवियां देसी तो एक है विदेशी; बना 4 बच्चों का पिता
साउथ के इस सुपरस्टार के भाई ने की 3 शादियां, दो बीवियां देसी तो एक है विदेशी; बना 4 बच्चों का पिता
मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और टॉलीवुड में पावर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) 50 साल के हो गए हैं। 2 सितंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश के बापतला में पैदा हुए पवन कल्याण ने 1996 में आई फिल्म अक्कड़ अम्माई इक्कड़ अब्बाई से करियर की शुरुआत की थी। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि पवन कल्याण का रियल नेम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। उन्होंने कुल 3 शादियां की हैं, जिनमें से दो बीवीयां देसी और एक विदेशी है।
- FB
- TW
- Linkdin
पवन सिंह ने 1997 से 2013 के बीच तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी है। हालांकि उनकी पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और महज 2 साल बाद यानी 1999 में दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद पवन कल्याण ने दूसरी शादी 10 साल बाद 2009 में को-एक्ट्रेस रेनू देसाई से की। पवन कल्याण की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबी नहीं टिकी और सिर्फ 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे हैं। बेटा का नाम अकीरा और बेटी का आध्या है।
हालांकि, रेनू देसाई से अलग होने के अगले ही साल यानी 2013 में पवन कल्याण ने तीसरी शादी एक विदेशी लड़की अन्ना लेजनेवा से की। रशियन मूल की अन्ना लेजनेवा से जिस साल पवन की शादी हुई उसी साल वो एक बेटी की मां बनीं।
अन्ना लेजनेवा और पवन कल्याण की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट हुए और दो साल बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। अन्ना से पवन कल्याण की एक बेटी पोलेना और बेटा मार्क शंकर पवनोविच हैं।
बता दें कि पवन कल्याण को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने 2017 में इंडिया कॉन्फ्रेंस के 14वें एडिशन में स्पीच के लिए इनवाइट किया था। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी शामिल थे।
पवन कल्याण 2013 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के 100 सेलेब्रिटी में शामिल किए गए थे। पवन कल्याण एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और उनके पास कराटे में ब्लैक बेल्ट भी है। बता दें कि पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं।
2008 में पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम को ज्वॉइन किया। हालांकि बाद में 2014 में उन्होंने खुद की पॉलिटिकल पार्टी जन सेना बना ली। उन्होंने कॉमन मैन प्रोटेक्शन फोर्स (CMPF) नाम से एक चैरिटेबल ट्रस्ट भी बनाया है, जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।
पवन कल्याण ने एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्टर, सिंगर, कोरियोग्राफर और स्क्रीन राइटर भी हैं। उन्होंने सुस्वागतम, बद्री, खुशी, बालू, बंगारम, अन्नावरम, जलसा, गब्बर सिंह, अतारिंकी दारेदी, गोपाला गोपाला, सरदार गब्बर सिंह और वकील साब जैसी फिल्मों में काम किया है। पवन कल्याण जल्द ही भीमला नायक और हरिहर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।