हनीमून की फोटो शेयर कर रही थी एक्ट्रेस, इस वजह से लोगों ने जमकर लगाई लताड़

Published : Aug 07, 2019, 05:38 PM ISTUpdated : Aug 07, 2019, 06:00 PM IST
हनीमून की फोटो शेयर कर रही थी एक्ट्रेस, इस वजह से लोगों ने जमकर लगाई लताड़

सार

नुसरत जहां ने 19 जून को कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की। यह शादी तुर्की के शहर इस्तांबुल में दो रीति रिवाजों के साथ हुई थी।

कोलकाता। बांग्ला एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपने हनीमून की फोटोज को लेकर सुर्खियों में हैं। नुसरत हाल ही में पति निखिल जैन के साथ मॉरीशस से हनीमून मनाकर लौटी हैं। नुसरत वहां बिताए खास पलों की फोटोज सोशल पर शेयर कर रही हैं। हालांकि कुछ लोग जहां नुसरत की फोटोज को पसंद कर रहे हैं, वहीं काफी लोग उनसे नाराज भी हुए हैं। 

दरअसल, 6 अगस्त को भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद यूजर्स नुसरत की फोटोज देख भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कश्मीर में आर्ट‍िकल 370 हटाने की घोषणा और उसके बाद सुषमा स्वराज के निधन पर नुसरत जहां ने कोई बात नहीं की। वो बस अपने हनीमून की फोटोज ही शेयर कर रही हैं और इसी बात पर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं। 

यूजर्स ने नुसरत को लगाई फटकार...
नुसरत जहां की फोटो पर कमेंट करते हुए एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने ल‍िखा- ''संसद में चर्चा करने की बजाय तुम प‍िकन‍िक मना रही हो।'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ''संसद में धारा 370 जैसे गंभीर मामलों पर बात की जा रही है और तुम गायब हो। तुम्‍हें संसद की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे देना चाहिए।'' एक और यूजर ने लिखा- "मैम आपको पता है सुषमा स्वराज जी का निधन हो गया है।" 

जून में की नुसरत ने शादी
बता दें कि नुसरत जहां ने 19 जून को कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की। यह शादी तुर्की के शहर इस्तांबुल में दो रीति रिवाजों के साथ हुई थी। पहले उन्‍होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और फ‍िर क्रिश्चियन रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर चुना। 

नुसरत के खिलाफ जारी हुआ था फतवा
सांसद बनने के बाद जब नुसरत शपथ लेने के लिए पहुंची तो वो पिंक साड़ी में नजर आईं। इस दौरान उनकी मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में मेहंदी और चूड़ियां थीं। ये बात मुस्लिम धर्मगुरुओं को नागवार गुजरी और उन्होंने फतवा जारी कर दिया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

1997 की Border का कौन है वो हीरो, जिसकी अब तक रिलीज नहीं हुई 33 फिल्में