
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से फेम में आईं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर और इस दौरान आई परेशानियों के बारे में बात की है। शहनाज ने बताया कि वे एक्टिंग सीखने के लिए घर से भाग गई थी क्योंकि जब उन्होंने अपने परिवार को एक्ट्रेस बनने के बारे में बताया था तो उन्होंने एक्ट्रेस का सपोर्ट नहीं किया था। ऐसे में शहनाज ने घर से भागकर एक्ट्रेस बनने का फैसला किया।
मात्र 15 हजार रुपए थी कमाई
शहनाज ने बताया कि वे 19 साल की उम्र में अपने घर से भाग गई थीं। अपने संघर्ष के दिनों के दौरान वे चंडीगढ़ में पीजी में रहा करती थीं। इस दौरान उनकी कमाई मात्र 15 हजार रुपए थी। अपनी पहली पंजाबी फिल्म पाने के लिए शहनाज को कई ऑडिशन से गुजरना पड़ा था।
परिवार वालों को ब्लॉक कर दिया था
शहनाज ने कहा,'मैं जब घर से भागकर चंडीगढ़ आ गई थी तो मेरे परिवार वाले मुझे कॉल करते थे। पर मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया था और मैं खुद से यह कहती थी कि जब तक मैं अपनी लाइफ में कुछ बन नहीं जाऊंगी तो मैं उनसे बात नहीं करूंगी। आखिरकार मैंने खुद से जो वादा किया था वह पूरा किया और आज मैं भी अपनी अचीवमेंट्स पर गर्व करती हूं और मेरा परिवार भी।'
ट्रोलर्स से फर्क नहीं पड़ता
इसी इंटरव्यू में शहनाज ने यह भी बताया कि लोगों ने उन्हें दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर गाना बनाने के लिए भी ट्रोल किया था। वे बोलीं, 'मुझे ऐसे लोगों से कतई फर्क नहीं पड़ता जो मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं जानती हूं कि ऐसे लोग यूजलेस और इमोशनलेस हैं। मैं मानती हूं कि अगर आप दुनिया के आगे रोओगे तो लोग बोलेंगे सिम्पैथी पाना चाहती है। फिर लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं कभी ऐसी नहीं दिखना चाहती थी। हालांकि मैंने कभी अपने इमोशंस को दबाया नहीं। मैंने उनसे खुद डील किया और मैं इससे एकदम कंफर्टेबल हूं।' बता दें कि शहनाज जल्द ही सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वे उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें...
स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह
कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'
रूमाल जितने ट्यूब टॉप में नजर आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, वायरल हुआ बोल्ड फोटोशूट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।