एक्टर बनने के लिए घर से भागी थीं शहनाज गिल, पहली सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक्टर बनने के लिए अपने घर से भागी थी, क्योंकि उनका परिवार उन्हें सपोर्ट नहीं करता था। इस इंटरव्यू में शहनाज ने कई और खुलासे किए। जानिए शहनाज ने क्या क्या बातें कहीं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से फेम में आईं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर और इस दौरान आई परेशानियों के बारे में बात की है। शहनाज ने बताया कि वे एक्टिंग सीखने के लिए घर से भाग गई थी क्योंकि जब उन्होंने अपने परिवार को एक्ट्रेस बनने के बारे में बताया था तो उन्होंने एक्ट्रेस का सपोर्ट नहीं किया था। ऐसे में शहनाज ने घर से भागकर एक्ट्रेस बनने का फैसला किया।

Latest Videos

मात्र 15 हजार रुपए थी कमाई
शहनाज ने बताया कि वे 19 साल की उम्र में अपने घर से भाग गई थीं। अपने संघर्ष के दिनों के दौरान वे चंडीगढ़ में पीजी में रहा करती थीं। इस दौरान उनकी कमाई मात्र 15 हजार रुपए थी। अपनी पहली पंजाबी फिल्म पाने के लिए शहनाज को कई ऑडिशन से गुजरना पड़ा था।

परिवार वालों को ब्लॉक कर दिया था
शहनाज ने कहा,'मैं जब घर से भागकर चंडीगढ़ आ गई थी तो मेरे परिवार वाले मुझे कॉल करते थे। पर मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया था और मैं खुद से यह कहती थी कि जब तक मैं अपनी लाइफ में कुछ बन नहीं जाऊंगी तो मैं उनसे बात नहीं करूंगी। आखिरकार मैंने खुद से जो वादा किया था वह पूरा किया और आज मैं भी अपनी अचीवमेंट्स पर गर्व करती हूं और मेरा परिवार भी।'

ट्रोलर्स से फर्क नहीं पड़ता
इसी इंटरव्यू में शहनाज ने यह भी बताया कि लोगों ने उन्हें दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर गाना बनाने के लिए भी ट्रोल किया था। वे बोलीं, 'मुझे ऐसे लोगों से कतई फर्क नहीं पड़ता जो मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं जानती हूं कि ऐसे लोग यूजलेस और इमोशनलेस हैं। मैं मानती हूं कि अगर आप दुनिया के आगे रोओगे तो लोग बोलेंगे सिम्पैथी पाना चाहती है। फिर लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं कभी ऐसी नहीं दिखना चाहती थी। हालांकि मैंने कभी अपने इमोशंस को दबाया नहीं। मैंने उनसे खुद डील किया और मैं इससे एकदम कंफर्टेबल हूं।' बता दें कि शहनाज जल्द ही सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वे उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें...

बुधवार को रिलीज होगा 'विक्रम वेधा' का डेढ़ मिनट का टीजर, प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग से गायब रहीं राधिका आप्टे

स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह

कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'

रूमाल जितने ट्यूब टॉप में नजर आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, वायरल हुआ बोल्ड फोटोशूट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट