भारत में रिलीज होगी पाकिस्तान की सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए तारीख और फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल

13 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान और दुनिया के बाक़ी हिस्सों में रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया था। यह पाकिस्तान की पहली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है।

Gagan Gurjar | Published : Dec 23, 2022 4:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' (The Legend Of Maula Jatt) भारत में रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 30 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जी स्टूडियोज  इस फिल्म को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब सर्किट में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है, ताकि उत्तर भारत के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक यह फिल्म पहुंच सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहले फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे 23 दिसंबर को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर किसी वजह से उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।

भारत के बाकी हिस्सों में ऐसे होगी रिलीज

रिपोर्ट्स में एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट के हवाले से लिखा है, "संभव है कि जी स्टूडियोज 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' को 30 दिसंबर को या एक सप्ताह बाद उत्तर भारत में रिलीज कर दें। माउथ पब्लिसिटी को देखते हुए इस फिल्म को देश के बाक़ी हिस्सों में रिलीज करने की प्लानिंग है या हो सकता है कि मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बैंगलुरु जैसे चुनिंदा सेंटर्स पर इसकी लिमिटेड स्क्रीनिंग रखी जाए। देखते हैं कि फिल्म की रिलीज की यह यूनिक स्ट्रेटेजी कितना कारगर साबित होती है।"

23 दिसंबर को इसलिए नहीं रिलीज हुई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से आगे लिखा है, "23 दिसंबर को इस फिल्म को 'सर्कस' (रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म) से कड़ी टक्कर मिलती। अगले सप्ताह 'हिट : द सेकंड केस' अकेली ऐसी फिल्म है, जिसका हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर आना है। अगर 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट चल जाती है तो इसे 'पठान' की रिलीज (25 दिसंबर) तक जारी रखा जा सकता है।"

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा कमाए

फवाद खान स्टारर 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' 13 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान और बाकी दुनिया में रिलीज की गई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। यह पाकिस्तान के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने इतना बड़ा आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार किया है। इसके बाद से भारत के कई दर्शक इस फिल्म को देखना चाहते हैं। खासकर फवाद खान के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

1979 की फिल्म की रीमेक

'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' 1979 में रिलीज हुई कल्ट पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट' की रीमेक है, जिसमें फवाद खान के अलावा हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक और माहिरा खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन बिलाल लशारी ने किया है।

और पढ़ें...

हॉकी प्लेयर ने ऐसा क्या कहा कि तिलमिला उठीं उर्फी जावेद, सार्वजानिक कर दी पर्सनल चैट

SHOCKING: 'टॉप उतारने, जींस के अंदर हाथ डालने की कोशिश की', साजिद खान पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

सुनील शेट्टी ने बचाई थी SEX के धंधे में फंसी 128 लड़कियों की लाज, प्लेन के टिकट कराकर घर भेजा था

14 साल से रोहित शेट्टी ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, जानिए उनकी अब तक की सभी 14 फिल्मों का हाल

 

Share this article
click me!