27 साल की सिंगर की एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील चैट वायरल, हाल ही में मंगेतर संग टूटी है सगाई

Published : Sep 22, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 11:01 PM IST
27 साल की सिंगर की एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील चैट वायरल, हाल ही में मंगेतर संग टूटी है सगाई

सार

27 साल की इस सिंगर की म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छी-खासी धाक है। कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी आवाज़ देने के साथ-साथ इस सिंगर ने कोक स्टूडियो के लिए भी सिंगिंग की है। पिछले साल ही इस्कीइ सगाई टूटी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मंगेतर को धोखा देने की घटना किसी ना किसी फिल्म या सीरियल की कहानी में देखी जा सकती है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की असल जिंदगी में ऐसा ही कुछ देखने को मिले तो यह किसी ताज्जुब से कम नहीं है और ऐसा ताज्जुब हुआ है पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में। जी हां, पाकिस्तान की एक खूबसूरत और पॉपुलर सिंगर पर एक मॉडल ने ऐसा ही कुछ आरोप लगाया है और सिंगर की एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ हुई चैट का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है।

आखिर कौन है ये सिंगर?

हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है एमा बैग। वैसे तो एमा की पहचान विवादित सिंगर के तौर पर है। लेकिन ताजा घटनाक्रम चौंकाने वाला है। कुछ दिनों पहले खुद एमा ने यह बात स्वीकार की थी कि उन्होंने मंगेतर शाहबाज शिगरी के साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया है। लेकिन अब एमा के एक्स-बॉयफ्रेंड केस अहमद की एक्स-गर्लफ्रेंड और ब्रिटिश मॉडल तालुल्लाह मायर ने दावा किया है कि शाहबाज के साथ रिश्ते में होने के बावजूद एमा के अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ संबंध थे और वे शाहबाज को धोखा दे रही थीं। ताल्लुलाह ने सबूत के तौर पर एमा और अहमद के बीच हुई बातचीत की चैट भी साझा की है, जिसमें दोनों के बीच आपत्तिजनक बातचीत की झलक देखी जा सकती है।

क्या है केस अहमद का रिएक्शन?

हालांकि, तालुल्लाह के आरोप पर केस अहमद की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने उन पर जमकर हमला बोला है और उन्हें दूसरों के पैसों पर पलने वाली लड़की तक बता दिया है। अहमद ने दावा किया कि तालुल्लाह के साथ रहते हुए उन्हें कभी यह अहसास नहीं हुआ कि वे प्यार में हैं। उनके मुताबिक़, वे हमेशा ऐसा ही कुछ करती हैं और पैसे मांगने लगती हैं।अगर बात ना मानो तो बदनाम करने के लिए धमकाती हैं। अहमद ने अपने फैन्स से तालुल्लाह के झांसे में ना आने की अपील की। उनके मुताबिक़, वे एक बार तालुल्लाह के बिछाए जाल मे फंसकर 10000 यूरो गंवा चुके हैं।

एक्स-मंगेतर ने क्या कहा?

पूरे मामले पर एमा के पूर्व मंगेतर शाहबाज शिगरी ने भी चुप्पी तोड़ी और तालुल्लाह को जवाब देते हुए लिखा, "इस बात पर यकीन करना आसान नहीं कि उन्होंने असल में धोखा नहीं दिया है। अगर आपको मेरा जवाब हैरान करने वाला लगता है तो मैं समझ सकता हूं। इसलिए अगर आप किसी भी तरह से स्क्रीनशॉट प्रोवाइड करा रहे हैं तो मैं आपका बेहद आभारी हूं। पहले जानना जरूरी है, फिर पाना। दूसरा पहलू यह कि मैं कहूंगा कि किसी भी पॉइंट पर हम आगे बढ़ना चुनते हैं या नहीं चुनते हैं, लेकिन उन पर विश्वास करें, जिन्हें हम प्यार करते हैं।"

क्या है एमा का जवाब?

विवाद बढ़ते देख एमा बैग ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए तालुल्लाह पर निशाना साधा और कहा कि वे ऐसे लोगों को सिर्फ मजे से मतलब है। उन्हें किसी की फीलिंग की कोई परवाह नहीं है कि कौन किस तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा है या उसके परिवार पर यह देखने के बाद क्या बीतेगी।

कौन हाँ एमा बैग?

27 साल की एमा बैग पाकिस्तान की पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने फिल्मों, टीवी सीरियल्स, कमर्शियल्स से लेकर कोक स्टूडियो तक में अपनी आवाज़ दी है। 2019 में उन्होंने शाहबाज को डेट करना शुरू किया था और 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि वे अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं।

और पढ़ें...

जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात

पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

राजू श्रीवास्तव को अटैक आने से 13 दिन पहले ही 28 साल की हुई बेटी, जानिए क्या करती है?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग