- Home
- Entertianment
- TV
- शादी लायक है राजू श्रीवास्तव की बेटी, फिल्मों में कभी एक्ट्रेस तो कभी डायरेक्टर बन कर चुकी काम
शादी लायक है राजू श्रीवास्तव की बेटी, फिल्मों में कभी एक्ट्रेस तो कभी डायरेक्टर बन कर चुकी काम
- FB
- TW
- Linkdin
अंतरा श्रीवास्तव का जन्म 28 जुलाई 1994 को मुंबई में हुआ था। उनकी अभी शादी नहीं हुई है। पिता को हार्ट अटैक आने के 13 दिन पहले ही उन्होंने अपना 28वां जन्मदिन मनाया था।
मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट रहीं अंतरा श्रीवास्तव ने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मॉस मीडिया इन एडवर्टाइजिंग में डिग्री ली है।
अंतरा उस वक्त महज 12 साल की थीं, जब अपनी मां को घर में घुसे दो चोरों से बचाने के लिए उनसे भिड गई थीं। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें 2006 में अंतरा को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निवास पर नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
अंतरा ने घटना के बारे में बताते हुए एक बातचीत में कहा था कि चोरों के पास बंदूक थी और उनके मन में केवल अपनी मां को बचाने का विचार था। उन्होंने बेडरूम में जाकर अपने पिता और पुलिस को मदद के लिए बुलाया। फिर अपने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज लगाई। चौकीदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी मां को गुंडों से बचा लिया।अंतरा की मानें तो यह घटनाक्रम 10 मिनट का था, लेकिन इसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।
अंतरा 2013 में 'फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के लिए बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। वे मैक प्रोडक्शन के लिए असिस्टेंर डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।
अंतरा 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'वोडका डायरीज' से एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू भी कर चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म में काव्या नाम की भूमिका की थी।
अंतरा फिल्म 'स्पीड डायल' की प्रोड्यूसर रही हैं, जिसमें श्रेयस तलपड़े मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म से उनके कजिन कुशल श्रीवास्तव को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे।
अंतरा की हॉबीज की बात करें तो वे घूमना बहुत पसंद करती हैं। उन्हें कुत्तों से बेहद प्यार करती हैं। अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर अपने डॉग्स कीई तस्वीरें साझा करते देखा जा सकता है।
और पढ़ें...
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 43 दिन तक दिल्ली एम्स में लड़ी जिंदगी की जंग
अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी का लंबी बीमारी के बाद निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर