
एंटरटेनमेंट डेस्क.एक्ट्रेस नीना गुप्ता और रघुवीर यादव 'पंचायत' वेब सीरीज में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अब दोनों की एक तस्वीर जो 1982 की है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर दोनों की जवानी के हैं। युवा नीना और रघुबीर यादव माइक पकड़े नजर आ रहे हैं।
ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'1982-2022।” इस तस्वीर में पंचायत के रघुवीर यादव और नीना गुप्ता को दिखाया गया है। जबकि एक में यंग नीना औररघुवीर को। दोनों हाथ में माइक लिए नजर आ रहे हैं। यंग एज में नीना गुप्ता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, वहीं रघुवीर यादव हले भी ऐसे ही लगते थे जैसे अब नजर आते हैं। इस तस्वीर को देखकर यूजर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'वह बहुत सुंदर है।' जबकि एक ने बस लिखा, 'समय उड़ जाता है।'इसके अलावा कई चाहने वाले हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। इस थ्रोबैक फोटो को नीना गुप्ता ने साल 2020 में शेयर किया था जब ‘पंचायत’ का पहला सीजन आया था। अब पंचायत 2 आने पर फिर से ये तस्वीर वायरल हो रही है।
पंचायत में रघुवीर और नीना की जोड़ी के लोग कायल
बता दें कि नीना गुप्ता गांव की सरपंच की भूमिका में हैं। जबकि रघुवीर यादव उनके पति बने हैं। लेकिन वहीं सब काम देखते हैं इसलिए उन्हें प्रधान जी लोग बोलते हैं। रघुबीर और नीना इससे पहले साल 2021 में संदीप और पिंकी फरार में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पंचायत सीरीज में रघुबीर यादव और नीना गुप्ता लड़ते झगड़े नजर आते हैं तो कभी एक दूसरे की फिक्र करते भी दिखाई देते हैं।
जितेंद्र कुमार के इर्द -गिर्द घूमती है कहानी
दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार, पंचायत द्वारा लिखित, एक कॉमेडी-ड्रामा श्रृंखला एक इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण एक दूरदराज के गांव में एक पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में पोस्टेड होता है। गांव का नाम फुलेरा है जो बलिया यूपी में स्थित है। वेब सीरीज में सांविका, चंदन रॉय और फैसल मलिक भी हैं।
और पढ़ें:
रणबीर कपूर बनेंगे अच्छे पापा, वीडियो देख फैंस बोले-आलिया को यह देखने की है जरूरत
करण जौहर की पार्टी में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के गाने पर जमकर लगाया ठुमका, देखें वायरल Video
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।