'डियर फादर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें परेश रावल डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखने पर पता चलता है कि परेश रावल एक ऐसे पिता है जो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं।
मुंबई: पर्दे पर कभी विलेन तो कभी कॉमेडियन बनकर हर किसी के दिलों में राज करने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) गुजराती सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। 40 साल बाद बॉलीवुड अभिनेता ढोलीवुड में नजर आनेवाला है। गुजराती फिल्म 'डियर फादर'(Dear Father)में वो नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
'डियर फादर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें परेश रावल डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखने पर पता चलता है कि परेश रावल एक ऐसे पिता है जो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। टाइम पर उसके घर नहीं आने पर वो चिंता में पड़ जाते हैं और हर जगह फोन घुमा देते हैं। उनकी इस आदत से उनकी बेटी परेशान हैं। एक दिन परेश रावल की मौत हो जाती है। जिसके बाद जो पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री का जांच करता दिखाई देता है वो भी परेश रावल होते हैं। वो एक कड़क पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाले हैं।
परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मूवी का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा कि फाइनली आधिकारिक ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म का हिस्सा बनना और एक ऐसा किरदार पर काम करना जो मुझे पसंद हैं यह एक शानदार जर्नी रही है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को फिल्म भी पसंद आएगी।
'डियर फादर' में परेश रावल के अलावा इस फिल्म में चेतन डी (Chetan D) और मानसी पारेख (Mansi Parekh) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश व्यास ने किया है।
'हम दो हमारे दो' में नजर आए परेश रावल
वर्कफ्रंट की बात करें तो, परेश रावल (Paresh Rawal) हाल में 'हंगामा 2', 'हम दो हमारे दो' में लोगों को गुदगुदाते नजर आएं। हंगामा-2 में इनके साथ शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफेरी और प्रणिता सुभास ने स्क्रीन शेयर किया। वहीं, हम दो हमारे दो में राजकुमार राव, कृति सेनन, रत्ना पाठक परेश रावल के साथ नजर आए। बता दें कि परेश रावल बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं।
और पढ़ें:
Alia Bhatt ने Ranbir kapoor से पहले ही कर ली है शादी ! एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह का किया खुलासा