Badhaai Do Review: हंसाते हुए सोचने को मजबूर करती है Rajkumar Rao की फिल्म, इस हॉट टॉपिक पर किया फोकस

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो शुक्रवार 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।  इस फिल्म का कहानी के लिए डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने बेहद हॉट टॉपिक को सिलेक्ट किया है और वो है गे और लेस्बियन। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 4:54 AM IST

मुंबई. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) शुक्रवार 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इस फिल्म की स्क्रीनिंग गुरुवार को मुंबई में रखी गई थी, जिसमें शामिल होने फिल्म की लीड स्टारकास्ट अतरंगी रंग में पहुंची थी। इस फिल्म का कहानी के लिए डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने बेहद हॉट टॉपिक को सिलेक्ट किया है और वो है गे और लेस्बियन। फिल्म में सुमि (Bhumi Pednekar) एक  पीटी टीचर है और शार्दुल (Rajkumar Rao) एक पुलिस ऑफिसर। वहीं, दोनों की पहचान है कि वे समलैंगिक हैं। दोनों उत्तराखंड के ऐसे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जहां वे समाज में अपनी सेक्शुएलिटी जाहिर नहीं कर सकते हैं। दोनों पर ही उनके घरवाले शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। आखिर में दोनों शादी के लिए राजी हो जाते हैं। हालांकि, ये एक समझौते वाली शादी होती है। हालांकि, दोनों शादी की आड़ में अपनी पसंद के पार्टनर के साथ जिंदगी बीताते हैं। लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है जब घरवाले बच्चे की डिमांड करने लगते है। क्या सुमी और शार्दुल अपना सच सामने ला पाते है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।


राजकुमार राव- भूमि पेडनेकर की शानदर अदाकारी
एक बार फिर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। समलैंगिक रोल में दोनों ने साबित कर दिया कि उनके टैलेंट पर उंगली नहीं उठाई जा सकती। फिल्म चुम दरंग, गुलशन देवैया, सीमा पाहवा, नितेश पांडे, शीबा चड्ढा और लवलीन मिश्रा भी हैं। हात फिल्म के डायरेक्शन की करें तो डायरेक्टर ने फिल्म के जरिए मिडिल क्लास फैमिली की सोच को बेहद चुटीले अंदाज में पेश किया है। फिल्म की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है इसमें कई गुत्थियां सुलझती जाती है। फिल्म के गाने अच्छे है। इसमें एक संवेदनशील विषय को मजेदार ढंग से नहीं रखा जा सकता था, कमी थी तो बस एक अच्छे क्लाइमैक्स की।


2018 में आई बधाई हो का सीक्वल
आपको बता दें कि 2018 में फिल्म बधाई हो रिलीज हुई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में ज्‍यादा उम्र में प्रेग्‍नेंसी को द‍िखाया गया था। फ‍िल्‍म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्‍ता, गजराज राव लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्कऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।


- बात वर्कफ्रंट की करें तो आपको बता दें कि एक बार फिर राजकुमार राव अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। हाल ही में निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली सीरीज की घोषणा की है। इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में राजकुमार का अब तक का डिफरेंट रोल देखने मिलेगा। वहीं, बात भूमि पेडनेकर की करें तो वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन में भी नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

 

Share this article
click me!