- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल
Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल
मुंबई. वैलेंटाइन विक (valentine week) में एक दिन वादों के नाम होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से कभी ना साथ छोड़ने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन डे के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे ( (Promise Day) होता है। लेकिन एक गाना है 'मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना वादा तो टूट जाता है'... इश्क की राह में पहले कदम की शुरुआत भरोसे और वादे के साथ होती है। लेकिन कई बार दुश्मन जमाना दो दिलों के आड़े आ जाता है तो कई बार वादा करके साथी ही बेवफा हो जाते हैं। बॉलीवुड फिल्मों का इतिहास तो इससे अटा पड़ा है। आइए हम आपको बताते हैं वो फिल्में जिनमे साथ निभाने का वादा करके साथी बेवफा हो गया...

शुरुआत करते हैं एक बहुत पुरानी सुपरहिट फिल्म 'संगम' से। जिसकी नायिका वैजयंती माला प्यार में साथ निभाने की कसमें तो राजेंद्र कुमार के साथ करती है। लेकिन हालात ऐसे हो जाते हैं कि अदाकारा को राजकपूर के साथ शादी करनी पड़ जाती है।
जुबली स्टार राजेंद्र कुमार की ट्रेजडी यहीं खत्म नहीं होती। फिल्म 'दिल एक मंदिर' में कुछ ऐसा ही वादा मीना कुमारी की ओर से किया जाता है पर बाद में अदाकारा राजकुमार का हाथ थाम लेती है। यहां भी राजेंद्र कुमार तन्हा रह जाते हैं।
वफा के नाम पर बेवफाई का यह सिलसिला अमिताभ बच्चन के साथ भी कई बार हो चुका है। फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन अपने हालात से मजबूर होकर रेखा का हाथ छोड़ देते हैं तो फिल्म 'कभी-कभी' में ऐसे ही हालत में राखी बिग बी का साथ छोड़ देती हैं।
दौर बदला पर रवायत नहीं बदली। 90 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म 'जीत' में करिश्मा कपूर सनी देओल से वादा करती हैं लेकिन मजबूरी में बेवफा हो जाती हैं। वो सलमान खान का हाथ थाम लेती हैं।
फिल्म 'धड़कन' में भी फिर वहीं कहानी दोहराई जाती है जब सुनील शेट्टी के साथ प्यार की कसमें खाने के बाद शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार की जीवन साथी बन जाती हैं।
'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी तो वाकई दिल छू लेने वाली है। फिल्म में अजय देवगन के साथ सात फेरे लेने पर मजबूर की गई ऐश्वर्या राय अपने प्रेमी सलमान खान के पास आने की जिद्द तो करती हैं पर जब फैसले का वक्त आता तो वो भी अपनी प्रेमी का हाथ झटकर पति के साथ हो जाती है।
यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' कि कहानी थोड़ी अलग है। इसमें शाहरुख खान से मन ही मन प्यार करने वाली माधुरी दीक्षित पहले तो अक्षय कुमार के साथ शादी के लिए हामी भर देती हैं पर फिल्म के क्लामेक्स में वो भी खिलाड़ी कुमार को छोड़ अपने प्रेमी की हो जाती हैं।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।