
मुंबई. 'पहले प्यार का पहला गम' की असीम सफलता के बाद 'धोखा' (Dhokha) गाने के साथ एक बार फिर पार्थ समथाम (parth samthaan) और खुशाली कुमार (Khushali) की जोड़ी वापसी कर रही है। भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है और मनन भरद्वाज ने गाने के बोल लिखे हैं और साथ ही म्यूज़िक भी दिया है। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में खुशाली, पार्थ और निशांत दहिया के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार का कहना है, 'मुझे लगता है यह गाना बहुत से लोगों को पसंद आएगा। इस गाने के बोल बहुत ही जबरदस्त है, और एक ऐसी आवाज जो लोगों के दिलों को छू जायेगी। खुशाली और पार्थ के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है और आपको अंत तक गाने से जोड़े रखेगी।' वहीं, खुशाली कुमार कहती हैं, 'धोखा एक बहुत ही गहरा, दिल को छू लेने वाला ट्रैक है। हमने इस गाने को फिल्मांकन के समय बहुत यादगार वक्त बिताए हैं और संगीत से लेकर दृश्यों तक सब कुछ बहुत सुंदर है। '
दर्शकों को पसंद आएगी हमारी केमिस्ट्री
पार्थ समथाम का मानना है कि, 'पहले प्यार का पहला गम' की सफलता के बाद खुशाली और मैं 'धोखा' में फिर से एक साथ नज़र आ रहे हैं और उम्मीद है कि अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए इस अद्भुत ट्रैक में दर्शकों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आएगी।'
धोखा रूह को छू जानेवाला गीत है
मनन भारद्वाज कहते हैं, 'आहत एक ऐसी भावना है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। धोखा यह एक रूह को छू जानेवाला गीत है और मुझे पूरा विश्वास है कि ऑडियंस इस भावना को इस गाने के जरिए जरूर महसूस करेंगे। गाने के मुखड़े ने इस पर काम करने वाले सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, यह बहुत ही आकर्षक और सरल है।'
खुशाली और पार्थ के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा है
निर्देशक मोहन एस वैराग कहते हैं, 'यह गाना बहुत ही वाइब्रेंट है, जिसमे एक खूबसूरत बैकड्रॉप के साथ बहुत ही कलरफुल सेट को भी दर्शाया गया है। खुशाली और पार्थ के बीच की केमेस्ट्री बहुत ही इंटेंस और जबरदस्त है।' वहीं, निशांत दहिया का कहना है कि, 'धोखा इस सोलफुल ट्रैक में काम करके मैं बहुत खुश हूं, जिसे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम ने लोगों के समक्ष लाया है। खुशाली और पार्थ के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा।'
और पढ़ें:
Shah Rukh Khan और गौरी खान 'मन्नत' से पहले इस साधारण से फ्लैट में रहा करते थे, देखें Inside Photos
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।