Saina शटल उछालने को लेकर ट्रोल हुईं Parineeti Chopra तो अब दिया करारा जवाब, कर दी बोलती बंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइना' के ट्रेलर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 'साइना' का ट्रेलर महिला दिवस के मौके पर यानी 8 मार्च को रिलीज किया गया है। ये फिल्म भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइना' के ट्रेलर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 'साइना' का ट्रेलर महिला दिवस के मौके पर यानी 8 मार्च को रिलीज किया गया है। ये फिल्म भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक है। परिणीति चोपड़ा ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन सभी को करारा जवाब दिया, जिन्होंने फिल्म के पोस्टर की सोशल मीडिया पर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया।  

क्या बोलीं परिणीति चोपड़ा?

Latest Videos

परिणीति चोपड़ा ने कहा कि 'वो बहुत ही अलग तरीके से काम करती हैं।' वो मानती हैं कि अगर उन्हें लगता है कि आलोचना सही है तो वो इसे उचित तरीके से मानेंगी। अगर उन्हें लगता है कि इसकी योग्यता नहीं है तो वो इसे इग्नोर करती हैं।' साइना के पोस्टर को सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल किया। लोगों ने पोस्टर में हुई एक बड़ी गलती को प्वाइंट आउट किया।

शटल उछालने के लेकर किया गया ट्रोल

सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें शटल उछालने को लेकर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि 'बैडमिंटन के शटल को इस तरह से नहीं उछाला जाता। इस तरह से टेनिस बॉल को उछाला जाता है। दरअसल, 'साइना' के पोस्टर में साइना का सिर्फ हाथ दिख रहा है और उनके हाथ की पांचों उंगलियां खुली हैं और शटल ऊपर की तरफ उछाला जा रहा है। इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है।

विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं साइना

बता दें कि साइना नेहवाल विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्हें 24 अंतर्राष्ट्रीय टाइटल्स, पद्मश्री, पद्मविभूषण से लेकर राजीव गांधी खेल रत्न तक कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुआ।

साइना के संघर्ष की कहानी है फिल्म Saina

फिल्म Saina के ट्रेलर में बचपन‌ से साइना के एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के सपने से लेकर उनके संघर्ष और फिर एक चैम्पियन बनने तक के सफर को दिखाया गया है। अमोल गुप्ते ने फिल्म का निर्देशन करने के अलावा इस फिल्म को लिखा भी खुद ही है। इस मूवी में मानव कौल भी एक अहम रोल में नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच