Khushali Kumar और पार्थ समथान का नया गाना 'धोखा' रिलीज, टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं सॉन्ग

टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने कहा कि मुझे लगता है यह गाना बहुत से लोगों को पसंद आएगा। इस गाने के बोल बहुत ही जबरदस्त है, और एक ऐसी आवाज जो लोगों के दिलों को छू जायेगी। 

मुंबई. 'पहले प्यार का पहला गम' की असीम सफलता के बाद 'धोखा' (Dhokha) गाने के साथ एक बार फिर पार्थ समथाम (parth samthaan) और खुशाली कुमार (Khushali) की जोड़ी वापसी कर रही है। भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है और मनन भरद्वाज ने गाने के बोल लिखे हैं और साथ ही म्यूज़िक भी दिया है। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में खुशाली, पार्थ और निशांत दहिया के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार का कहना है, 'मुझे लगता है यह गाना बहुत से लोगों को पसंद आएगा। इस गाने के बोल बहुत ही जबरदस्त है, और एक ऐसी आवाज जो लोगों के दिलों को छू जायेगी। खुशाली और पार्थ के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है और आपको अंत तक गाने से जोड़े रखेगी।' वहीं, खुशाली कुमार कहती हैं, 'धोखा एक बहुत ही गहरा, दिल को छू लेने वाला ट्रैक है। हमने इस गाने को फिल्मांकन के समय बहुत यादगार वक्त बिताए हैं  और संगीत से लेकर दृश्यों तक सब कुछ बहुत सुंदर है। '

Latest Videos

दर्शकों को पसंद आएगी हमारी केमिस्ट्री

पार्थ समथाम का मानना है कि, 'पहले प्यार का पहला गम' की सफलता के बाद खुशाली और मैं 'धोखा' में फिर से एक साथ नज़र आ रहे हैं और उम्मीद है कि अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए इस अद्भुत ट्रैक में दर्शकों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आएगी।'

धोखा रूह को छू जानेवाला गीत है

मनन भारद्वाज कहते हैं, 'आहत एक ऐसी भावना है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। धोखा यह एक रूह को छू जानेवाला गीत है और मुझे पूरा विश्वास है कि ऑडियंस इस भावना को इस गाने के जरिए जरूर महसूस करेंगे। गाने के मुखड़े ने इस पर काम करने वाले सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, यह बहुत ही आकर्षक और सरल है।'

खुशाली और पार्थ के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा है

निर्देशक मोहन एस वैराग कहते हैं,  'यह गाना बहुत ही वाइब्रेंट है, जिसमे एक खूबसूरत बैकड्रॉप के साथ बहुत ही कलरफुल सेट को भी दर्शाया गया है। खुशाली और पार्थ के बीच की केमेस्ट्री बहुत ही इंटेंस और जबरदस्त है।' वहीं, निशांत दहिया का कहना है कि, 'धोखा इस सोलफुल ट्रैक में काम करके मैं बहुत खुश हूं, जिसे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम ने लोगों के समक्ष लाया है। खुशाली और पार्थ के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा।'

और पढ़ें:

Happy Teddy Day 2022: Ananya Panday से लेकर श्रद्धा कपूर तक ये 7 सेलेब्स हैं सॉफ्ट टॉयज के दीवाने, देखें फोटोज

Gehraiyaan के स्पेशल स्क्रीनिंग में छा गए दीपिका पादुकोण और अनन्या, सोनाक्षी सिन्हा के Look की हो रही चर्चा

Shah Rukh Khan और गौरी खान 'मन्नत' से पहले इस साधारण से फ्लैट में रहा करते थे, देखें Inside Photos

प्रियंका चोपड़ा से लेकर Alia Bhatt ने मूवी के लिए पहना हिजाब, BF से मिलने के लिए इस एक्ट्रेस ने पहना था बुर्का

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस