पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने एक बातचीत के दौरान शाहरुख़ खान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे SRK फिल्म 'डॉन 2' की शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट से अलग डायलॉग बोल रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'डॉन 2' (Don 2) में काम कर चुके पाकिस्तानी अभिनेता अली खान (Alyy Khan) ने उन्हें ओवरएक्टिंग करने वाला बताया है। 54 साल के अली खान ब्रिटिश-एशियन एक्टर हैं। वे पाकिस्तानी फिल्मों में भी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। हाल ही में वे पाकिस्तानी आर्टिस्ट नादिर अली (Nadir Ali) के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कि 'डॉन 2' के क्रू को ऐसा लगा था कि जरूरी सीन के दौरान शाहरुख़ खान ओवरएक्टिंग कर रहे थे और स्क्रिप्ट से अलग जा रहे थे।
शाहरुख़ को कहा जाता था नंबर 1
अली खान ने बताया कि बर्लिन में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शीट असाइन की गई थी, जिसमें सभी कलाकारों को रैंकिंग के हिसाब से नंबर दिए गए थे। शाहरुख़ खान को नंबर 1 दिया गया था। जैसे ही शाहरुख़ खान कुछ दूरी पर आए, वॉकी टॉकी पर आवाज़ आई कि नंबर वन आ गए हैं। अली खान ने बताया कि शाहरुख़ खान लंदन में 'रा-वन' की शूटिंग कर सीधे सेट पर पहुंचे थे। इसलिए वे उसी जोन में थे। उन्होंने स्क्रिप्ट अपने हाथ में ली और डायलॉग्स बोलने शुरू कर दिए, जो कि स्क्रिप्ट में थे ही नहीं। फरहान अख्तर (डायरेक्टर) को इससे निराशा हुई।
फरहान को कहा- अबे साले!
अली कहते हैं कि जब सीन शूट हो रहा था, तब शाहरुख़ खान ने स्क्रिप्ट से हटकर अपने डायलॉग के अंत में एक लाइन जोड़ दी। वे कहते हैं, "मैंने फरहान को सिर हिलाते हुए देखा कि यह लाइन नहीं जोड़ना है।" अली के मुताबिक़, जब शॉट पूरा हो गया तो फरहान अख्तर ने शाहरुख़ खान से कहा कि शाह तुमसे एक रिक्वेस्ट है कि तुम जो लाइन आखिर में जोड़ रहे हो, उसे हटा दो। इसे स्क्रिप्ट के अनुसार ही बोलो। इस पर शाहरुख़ खान ने उन्हें जवाब दिया- अबे साले। डॉन कौन है? शाहरुख़ है ना। पब्लिक शाहरुख़ खान को देखना चाहती है, इसलिए चिंता ना करो।"
क...क...क...किरण करने लगे
अली ने आगे कहा कि जब सीन शूट हो रहा था तो शाहरुख़ इसे अपने अंदाज़ में करने लगे। वे कहते हैं, "मैंने फरहान की तरफ देखा और कहा ये तो क..क...क...किरण कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख़ ओवरएक्टिंग कर रहे थे और 90 के दशक की स्टाइल में चले गए थे, जो कि सभी के लिए चिंता का विषय बन गया था। वे कहते हैं, "मैंने फरहान से कहा कि या तो शाहरुख़ मॉडर्न स्टाइल या डॉन 2 के फ्रेम में वापस आ जाएं या फिर मैं खुद 90 के दशक के पेज पर चला जाऊं, तभी यह सीन काम करेगा।"
शाहरुख़ खान की तारीफ़ भी की
अली ने इस बातचीत में शाहरुख़ खान की तारीफ़ भी की और कहा कि वे अपने दर्शकों को पहचानते हैं और उन्हें लगता है कि अगर वे अपने दर्शकों को वह नहीं देते हैं तो लोग ठगा हुआ महसूस करेंगे। इसलिए उन्हें ऐसा करना होगा। अली ने कहा, "पैकअप के बाद सभी ने शाहरुख़ के कमरे में जाकर चिल किया और उन्होंने फीफा भी खेला। वे सभी के साथ बेहद स्वीट थे।"
'डॉन 3' में इसलिए नहीं मिला अटेंशन
अली ने इस दौरान खुलासा किया कि उन्होंने सुना है कि 'डॉन 3' बनने वाली है और इसमें सलमान खान और अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस होगा। लेकिन चूंकि सीक्वल उनका किरदार मर जाता है, इसलिए उन्हें अटेंशन नहीं दिया गया। बता दें कि 'डॉन 2' डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और बोमन ईरानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
और पढ़ें...
अनुपम खेर ने जड़ा पत्रकार को थप्पड़, सलमान खान बोले- अच्छा मारा, खूब VIRAL हो रहा VIDEO
साउथ इंडियन एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, दर्द बयां कर बोली- दुख होता है कि...
1250 करोड़ कमाने वाली 'KGF चैप्टर 2' का अगला पार्ट नहीं करना चाहते यश? जानिए आखिर क्या है वजह
मराठी सिनेमा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, सिर्फ एक ने छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, ऐसा है बाकी 9 का हाल