'पठान' के बाद रिलीज होंगी 'जवान' और 'डंकी', उसके बाद क्या करेंगे शाहरुख़ खान, खुद किया खुलासा!

शाहरुख़ खान अपनी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी  कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'पठान' से कमबैक के बाद शाहरुख़ इसी साल दो अन्य फिल्मों 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) में भी नजर आएंगे, जो क्रमशः 2 जून और 22 दिसंबर को पर्दे पर पहुंचेंगी। लेकिन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के फैन्स के मन में सवाल है कि 'डंकी' की रिलीज के बाद वे क्या करेंगे। अब इस बात का जवाब खुद शाहरुख़ ने ही दे दिया है।

यह है शाहरुख़ खान का जवाब

Latest Videos

दरअसल, बुधवार को SRK ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया। इस दौरान उनके एक फैन ने सवाल किया, "जवान और डंकी के बाद आगे क्या?" जवाब में शाहरुख़ खान ने लिखा, "ढेर सारा फ्री टाइम।" शाहरुख़ का जवाब कहीं ना कहीं यह बता रहा है कि इस साल रिलीज होने वाली तीन फिल्मों के बाद उनके पास कोई चौथी फिल्म फिलहाल नहीं है।

इन सवालों के जवाब भी दिए

सेशन के दौरान और भी कई मजेदार सवाल-जवाब देखे गए। मसलन, एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख़ खान को चिढ़ाने के इरादे से उनकी फिल्म 'पठान' पर कमेंट कर दिया और उन्होंने भी उसे उसी की भाषा में जवाब दिया। ट्विटर यूजर ने कमेंट में लिखा था, "पठान ऑलरेडी डिजास्टर है। रिटायरमेंट ले लो।" जवाब में SRK ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, "बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते।" 

वहीं, एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख़ खान से गुजारिश करते हुए लिखा, "मेरे साथ पठान मूवी देखोगे?" जवाब में SRK ने लिखा, "25 जनवरी को मैं थोड़ा बिजी रहूंगा। हो सकता है कि जब तुम तीसरी बार देखने जाओ तो साथ आ जाऊं।"

शाहरुख़ खान के #AskSRK के सेशन के दौरान उनके साथ 'डियर जिंदगी' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "बेहद स्वीट और रिस्पेक्टेड, लेकिन 25 जनवरी से मैं आपको 'पठान' कहने वाली हूं।" आलिया के ट्वीट पर शाहरुख़ ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "Done छोटी। और मैं तुम्हे छोटी अम्मा भट्ट कपूर कहने वाला हूं।"

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फ़िल्में

शाहरुख़ खान को पिछली बार लीड रोल में डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। जबकि 'जवान' एटली कुमार और 'डंकी' राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म है।

और पढ़ें...

बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?

पवन सिंह ने किया सेक्सुअल हैरेसमेंट? एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ी, साथ काम करने से किया इनकार

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं

अजय देवगन की बेटी की ऐसी तस्वीरें देखी तो भड़के लोग, बोले- ये तो उर्फी से भी 10 हाथ आगे निकली

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।