बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?

Published : Jan 04, 2023, 06:55 PM IST
बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?

सार

अनुमान के मुताबिक़, इस फिल्म का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए के आसपास के बजट में किया जाना है और इसे डायरेक्ट 2010 में 'लाहौर' जैसी फिल्म दे चुके संजय पूरण सिंह चौहान करने वाले हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह स्टारर '83' की कहानी भी लिखी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बैक टू बैक चार फ्लॉप फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी एक अपकमिंग फिल्म से पैर पीछे खींच लिए हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अब आनंद एल. राय (Anand L Rai) के प्रोडक्शन की फिल्म 'गोरखा' (Gorkha) का हिस्सा नहीं हैं। इस फिल्म का एलान अक्टूबर 2021 में किया गया था। हालांकि, अनाउंसमेंट के बाद से इस फिल्म पर कुछ खास अपडेट नहीं आया था और अक्षय के फैन्स लगातार इसके बारे में जानना चाहते थे कि कहीं यह फिल्म ठंडे बस्ते में तो नहीं चली गई।

इस वजह से अक्षय ने छोड़ी फिल्म

फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध के मेजर जनरल इयान कार्डोजी की वीरता पर आधारित बताई जा रही थी। खुद अक्षय ने इस फिल्म का एलान किया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म की कहानी की प्रमाणिकता पर सवाल उठने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला लिया है। दरअसल, मेजर कार्डोजी के साथ युद्ध में शामिल रहे कुछ यूनिट मेंबर्स ने उनकी घटनाओं के कुछ संस्मरण पर सवाल उठाए हैं। चूंकि अक्षय कुमार सशस्त्र बलों का अत्यधिक सम्मान करते हैं। इसलिए वे ऐसी किसी कहानी का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जिसमें किसी भी तरह का डाउट हो।"

कुछ ऐसी है 'गोरखा' की कहानी

कहा जाता है कि मेजर जनरल कार्डोजी ने 1971 के युद्ध के दौरान बारूदी सुरंग पर अपना पैर पड़ने के बाद खुखरी से उसे काट दिया था। पिछले साल अगस्त में प्रोड्यूसर आनंद एल. राय ने बताया था कि फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसके पूरा होते ही वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। अब देखना यह है कि अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ने के बाद कौन इस फिल्म में लीड रोल के लिए कास्ट किया जाता है।

अक्षय कुमार की अन्य फ़िल्में

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बड़े पर्दे पर उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म 2021 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' थी। 2022 में उनकी चार फ़िल्में 'बच्चन पांड', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस क्रमशः लगभग 49.98 करोड़ रुपए, 68.05 करोड़ रुपए, 44.39 करोड़ रुपए और 71.87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और चारों ही फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। हां, 2022 में OTT पर आई उनकी फिल्म 'कठपुतली' जरूर हिट हो गई थी। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में 'सेल्फी', 'OMG 2' 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक, 'कैप्सूल गिल' और 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

और पढ़ें...

पवन सिंह ने किया सेक्सुअल हैरेसमेंट? एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ी, साथ काम करने से किया इनकार

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं

अजय देवगन की बेटी की ऐसी तस्वीरें देखी तो भड़के लोग, बोले- ये तो उर्फी से भी 10 हाथ आगे निकली

SHOCKING:हनी सिंह के कार नंबर की कीमत इतनी कि आ जाएगा मिडिल क्लास फैमिली का घर, सिंगर ने खोला राज

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Gadar 2 Funny Mistakes: चोट कंधे पर, खून मुंह से..'गदर 2' की ये मिस्टेक देख पकड़ लेंगे माथा
Border 2 Vs Dhurandhar: 'बॉर्डर 2' इन 5 मोर्चों पर पड़ी 'धुरंधर' पर भारी, एक मामले में खा गई मात