सार
हनी सिंह ने हालिया बातचीत में खुलासा किया कि अब वे कार नहीं चलाते। क्योंकि अपनी बीमारी के चलते उन्होंने सभी कारें बेच दी हैं। हनी सिंह ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें बीमारी का अहसास कैसे हुआ?
एंटरटेनमेंट डेस्क. रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि एक वक्त था, जब वे महंगी-महंगी कारों के लिए बेहद जुनूनी थे। उनकी मानें तो एक बार उन्होंने एक कार के स्पेशल नंबर के लिए 28 लाख रुपए का भुगतान किया था। यह इतनी बड़ी रकम है, जिसमें छोटे शहर में एक मध्ययवर्गीय परिवार अपने लिए 2 BHK अपार्टमेंट आसानी से खरीद सकता है। दरअसल, हनी सिंह इन दिनों अपने नए गाने 'याई रे' (Yai Re) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की। इस बातचीत में हनी सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें बीमारी के कारण वे सभी कारें बेचनी पड़ीं।
लगभग 2.50 करोड़ की कार खरीदी थी
हनी सिंह ने मैशएबल इंडिया से बातचीत में बताया कि उनके पास लगभग 2.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली लग्जरी कार ऑडी R8 थी, जिसके नंबर के लिए उन्होंने 28 लाख रुपए चुकाए थे। बकौल हनी सिंह, "R8 थी मेरे पास। उसका नंबर मैंने महाराष्ट्र से खरीदा था, क्योंकि नंबर भी R8 था। 28 लाख रुपए में सिर्फ नंबर खरीदा था।" रैपर ने यह भी कहा कि जब वे बीमार पड़े तो उन्होंने अपनी सभी गाड़ियां बेच दीं। वे कहते हैं, " बीमार हो गया था तो सब बेच दीं।चला नहीं सकता था गाड़ी।उसके बाद से गाड़ी चलाने का ख़त्म ही हो गया। अब मैं चलाता ही नहीं गाड़ी।"
हनी सिंह को बीमारी का अहसास ऐसे हुआ
हनी सिंह ने इस दौरान अपनी बीमारी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जब मैं गिर पड़ा। जब मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर डायग्नोज हुआ और 'रॉ स्टार' के सेट पर साइकोटिक सिम्पटम्स शुरू हुए तो मुझे अहसास हुआ कि मेरे दिमाग में कुछ गड़बड़ है। कुछ ना कुछ तो हुआ है। मैं इसे ठीक करना चाहता था। मेरे परिवार ने कहा कि तुम कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हो, तुम पर मुकदमा चलेगा। यह बड़ा नुकसान होगा। मैंने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है। मुझे इसे ठीक करना ही होगा। इससे उबरने में मुझे पांच साल लग गए।"
बीमारी में ऐसी हो गई थी हालत
पिछले दिनों एक अन्य बातचीत में हनी सिंह ने बताया था कि वे अपनी बीमारी से इस कदर परेशान हो गए थे कि दिन-रात के खुदके मरने की दुआ मांगने लगे थे। हनी सिंह ने कहा था कि वे कोविड मेंटल हेल्थ की चपेट में आ गए थे, जिसे साइकोटिक सिम्पटम और बाइपोलर डिसऑर्डर भी कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह बेहद खतरनाक बीमारी है, जो किसी दुश्मन को भी नहीं होना चाहिए। बकौल हनी सिंह, "मैं दिन-रात मरने की दुआ मांगता था। मैं पागल हो गया था।" (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
क्राइम पेट्रोल ने श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी को हिंदू दिखाया! बवाल मचा तो चैनल ने ऐसे दी सफाई
5 PHOTOS: नए साल का जश्न मनाकर मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय, बेटी का हाथ थामे दिखीं तो भड़के लोग