पठान कंट्रोवर्सी : शाहरुख-दीपिका के बेशरम रंग पर पूनम पांडे ने कहा- 'पाप है ये, मत करो'

Published : Dec 22, 2022, 11:13 AM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 11:38 AM IST
पठान कंट्रोवर्सी : शाहरुख-दीपिका के बेशरम रंग पर पूनम पांडे ने कहा- 'पाप है ये, मत करो'

सार

नशा एक्ट्रेस पूनम पांडे ने  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर बेशरम रंग पर अपनी  रिएक्शन दिया है।  उन्होंने कहा-  "कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये, पाप है ये। मत करो सर।"  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Poonam Pandey said on the beshram rang of Shahrukh Khan Deepika Padukone ।  पठान कंट्रोवर्सी पर  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) के गाने बेशरम रंग पर नशा फिल्म की एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस गाने को अपना फुल सपोर्ट देते हुए क्रिटिक्स से अपने ही अंदाज़ में अपील की है।  

नशा एक्ट्रेस पूनम पांडे ने  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर बेशरम रंग पर अपनी  रिएक्शन दिया है।  उन्होंने कहा-  "कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये, पाप है ये। मत करो सर।"

बेशरम रंग पर बढ़ा विवाद

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर पठान वैसे तो जनवरी 2023 में  रिलीज होगी, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही धूम मचा दी है। मूवी के पोस्टर और टीज़र के बाद इसके पहले गाने ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। वहीं फैंस के अलावा इस सांग ने किंग खान और दीपिका पादुकोण के आलोचकों को भी मौका दे दिया है।  

इंटरनेट पर नेटिज़न्स इस पर जो़रदार तरीके से निशाना साध रहे हैं। यूजर्स ने गाने को 'वल्गर और आपत्तिजनक' बताया है । कई सोशल मीडिया यूजर्स और यहां तक ​​कि बीजेपी सरकार के मंत्री ने भी दीपिका का भगवा बिकनी वाले लुक पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के बायकॉट की अपील भी ट्रेंड कर रही है।

पूनम पांडे ने कहा- पाप है ये 
अब, पूनम पांडे ने भी गाने और इससे जुड़े पूरे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए दीपिका के भगवा बिकनी लुक पर पूनम पांडे ने कहा कि, "इसके बारे में बात करना बेवकूफी होगी। क्योंकि गाना बेहद इफेक्टिव हैं, दीपिका इसमें बहुत स्टनिंग लग रही हैं, यह एक बेहद खूबसूरत सांग है, और मेरे पसंदीदा एसआरके  बहुत हॉट लग रहे हैं।" उन्होंने किंग खान के लिए कहा कि, "कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये, पाप है ये। मत करो सर।"

बेशरम रंग का ऑफीशियस वीडियो रिलीज़ होने के केवल 9 दिनों में 99 मिलियन व्यूज़ बटोर चुका है। वही फिल्म मेकर अब ये मान के चल रहे हैं कि जनता ने उनके इस गाने पर मुहर लगा दी है।  

पठान का दूसरा सांग हुआ रिलीज़

इस पर द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी रिएक्ट कर चुके हैं,  उन्होंने ट्वीट किया था, 'पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगती थीं। अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की खराब कॉपी लगते हैं। इस बीच पठान का दूसरा गाना झूम जो  आज रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें- 
OSCAR 2023 : RRR-CHHELLO SHOW ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट, कंतारा के लिए भेजा नॉमिनेशन
इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे बॉलीवुड के Ram Lakhan, इस डायरेक्टर की फिल्म में ऐसा होगा दोनों का रोल
देश की 5 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल, No.1 पर रहने वाली बॉलीवुड अब इन दो से फ़िसड्डी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक