पायल घोष ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात, बोलीं- खुलेआम घूम रहा अनुराग कश्यप; मुझे जान का खतरा

Published : Sep 29, 2020, 04:13 PM ISTUpdated : Sep 29, 2020, 04:15 PM IST
पायल घोष ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात, बोलीं- खुलेआम घूम रहा अनुराग कश्यप; मुझे जान का खतरा

सार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि राज्यपाल जी ने हमें भरोसा दिलाया है  कि इस लड़ाई में वो मेरे साथ हैं। 

मुंबई। डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि राज्यपाल जी ने हमें भरोसा दिलाया है  कि इस लड़ाई में वो मेरे साथ हैं। मैंने उनसे अपनी सुरक्षा की बात कहने के साथ ही अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। पायल ने कहा कि रेप का आरोपी खुलेआम सड़क पर घूम रहा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। बता दें कि पायल के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी थे। 

 

पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। अनुराग पर रेप संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज है और मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अनुराग को अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। इससे पहले पायल घोष ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था, 'मैंने इस बारे में बात करने के लिए अपने करियर को जोखिम में डाला है। ऐसे दर्दनाक अनुभव के बारे में बोलने के लिए हिम्मत चाहिए। वहीं, पायल के वकील नितिन सतपुते ने कहा, मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।

वहीं पायल घोष का सपोर्ट करते हुए अठावले ने कहा, उसने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत की है। उसके समर्थन में कई कलाकार सामने आए और उसे मेरी पार्टी की तरफ से सुरक्षा मिलेगी। मैं जल्द ही अमित शाह को पत्र लिखूंगा। अनुराग कश्यप को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई नही करती है तो हम प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के विकरोली थाने में 22 सितंबर की रात एफआईआर दर्ज कराई थी। पायल की शिकायत पर अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड