पायल घोष ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात, बोलीं- खुलेआम घूम रहा अनुराग कश्यप; मुझे जान का खतरा

डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि राज्यपाल जी ने हमें भरोसा दिलाया है  कि इस लड़ाई में वो मेरे साथ हैं। 

मुंबई। डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि राज्यपाल जी ने हमें भरोसा दिलाया है  कि इस लड़ाई में वो मेरे साथ हैं। मैंने उनसे अपनी सुरक्षा की बात कहने के साथ ही अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। पायल ने कहा कि रेप का आरोपी खुलेआम सड़क पर घूम रहा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। बता दें कि पायल के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी थे। 

 

पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। अनुराग पर रेप संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज है और मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अनुराग को अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। इससे पहले पायल घोष ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था, 'मैंने इस बारे में बात करने के लिए अपने करियर को जोखिम में डाला है। ऐसे दर्दनाक अनुभव के बारे में बोलने के लिए हिम्मत चाहिए। वहीं, पायल के वकील नितिन सतपुते ने कहा, मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।

वहीं पायल घोष का सपोर्ट करते हुए अठावले ने कहा, उसने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत की है। उसके समर्थन में कई कलाकार सामने आए और उसे मेरी पार्टी की तरफ से सुरक्षा मिलेगी। मैं जल्द ही अमित शाह को पत्र लिखूंगा। अनुराग कश्यप को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई नही करती है तो हम प्रदर्शन करेंगे।

Payal Ghosh Alleges 'Rape' in FIR Against Anurag Kashyap, Filmmaker To  Appear For Interrogation | India.com

बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के विकरोली थाने में 22 सितंबर की रात एफआईआर दर्ज कराई थी। पायल की शिकायत पर अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम