ऋतिक रोशन की मां ने शेयर की 44 साल पुरानी तस्वीर, पत्नियों को खाना परोसते नजर आए तीन सुपरस्टार्स

Published : Jul 28, 2022, 09:30 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 09:32 PM IST
ऋतिक रोशन की मां ने शेयर की 44 साल पुरानी तस्वीर, पत्नियों को खाना परोसते नजर आए तीन सुपरस्टार्स

सार

राकेश रोशन की पत्नी और ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें राकेश रोशन, जितेंद्र और प्रेम चोपड़ा अपनी-अपनी पत्नियों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाती हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने गार्डन, घर और जिम से सोशल मीडिया पर तस्वीरें  शेयर करती हैं। हाल ही में पिंकी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पुरानी तस्वीर को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को 'Bollywood Nostalgia' नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया था। अब यह फैंस के बीच वायरल है। देखें तस्वीर...

1978 में ली गई थी यह तस्वीर
पिंकी ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वे अपने पति और फिल्म निर्माता राकेश रोशन व फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि राकेश (Rakesh Roshan), जितेंद्र (Jitendra) और प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) अपनी-अपनी पत्नियों के लिए शेफ बने हैं। वहीं उनकी पत्नियां पिंकी, शोभा और उमा आराम से गार्डन में बैठी नजर आ रही हैं। बताते चलें कि यह तस्वीर साल 1978 की है, जब रविवार के दिन सभी अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहे थे। 

फैंस पूछने लगे सवाल
इस झलक के सामने आते ही इंटरनेट पर फैंस के रिएक्शन्स की बाढ आ गई। जाहिर है सेलेब्स से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें हर किसी को देखना पसंद हैं। कमेंट सेक्शन में पिंकी से कई लोगों ने पूछा कि सुपरस्टार्स ने उस दिन अपनी पत्नियों के लिए क्या पकाया था पर किसी ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

खास दोस्त हैं तीनों सुपरस्टार्स
बात दें कि राकेश रोशन, जितेंद्र और प्रेम चोपड़ा एक दूसरे के काफी अच्छे और पुराने दोस्त हैं। तीनों के बीच आज भी बॉन्डिंग बरकरार है। तीनों को आखिरी बार जितेंद्र के 75वें जन्मदिन पर हुई पार्टी में साथ देखा गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि जैसे ही उनके निधन की अफवाह उड़ी तो राकेश रोशन ने उन्हें कॉल करके उनका हाल जाना था। 

और पढ़ें...

95 करोड़ में बनी 'विक्रांत रोना' को रिलीज के दिन ही हुआ भारी नुकसान, यहां जानिए कैसे और क्यों ?

हुमा कुरैशी की बर्थडे पार्टी में पहुंची सुशांत की आखिरी गर्लफ्रेंड, शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं एकता कपूर

अगस्त में दांव पर लगे बॉलीवुड के 420 करोड़, अकेले आमिर के भरोसे 180 करोड़ की फिल्म

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण