मुश्किल में पूनम पांडे, अश्लील वीडियो शूट करवाने के आरोप में गोवा में केस दर्ज

Published : Nov 04, 2020, 03:38 PM IST
मुश्किल में पूनम पांडे, अश्लील वीडियो शूट करवाने के आरोप में गोवा में केस दर्ज

सार

बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही अपने पति पर एक्ट्रेस ने मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद वो कुछ दिनों तक मीडिया में छाई रही थीं।

मुंबई. बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही अपने पति पर एक्ट्रेस ने मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद वो कुछ दिनों तक मीडिया में छाई रही थीं। अब उन पर इस बार गोवा में अश्लील वीडियो बनवाने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एक केस दर्ज करवाया है। पूनम के अलावा उनका वीडियो शूट करने वाले शख्स पर भी मामला दर्ज करवाया गया है। 

विपक्ष का हमला: गोवा को 'पोर्न डेस्टिनेशन' में तब्दील कर रही सरकार

पूनम पांडे पर आरोप है कि वो गोवा के चपोली डैम पर एक अश्लील वीडियो कर रही थीं। उनके खिलाफ दी शिकायत में कहा गया है कि 'हम आपका ध्‍यान एक्ट्रेस पूनम पांडे वाले कथित पोर्न वीडियो की ओर दिलाना चाहते हैं जो राज्‍य में सोशल मीडिया में चल रहा है। यह वीडियो एक तरह से गोवा की महिलाओं पर 'हमला' है और इससे राज्‍य की छवि धूमिल हुई है। इस पोर्न वीडियो की शूटिंग कानाकोना में चापोली डैम में की गई है, यह अपनी संस्‍कृति के लिए मशहूर कानाकोना के लोगों के लिए बड़े झटके की तरह है।'

सरकारी संपत्ति में शूट किया गया है वीडियो: शिकायतकर्ता

शिकायत में आगे कहा गया है कि 'हम हैरान है कि किस तरह इस वीडियो को सरकारी संपत्ति में शूट किया गया और किसकी इजाजत से? इस बारे में जांच किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई की जरूरत है। आमतौर पर मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा शूटिंग के लिए इजाजत देती है। चापोली डेम, जल संसाधन विभाग की संपत्ति है जिसके मंत्री फिलिप नेरी रॉड्रिग्‍स हैं। मुख्‍यमंत्री सावंत, जल संसाधन मंत्री और पूनम पांडे को गोवा की छवि को धूमिल करने का दोषी ठहराया जाना चाहिए।'

हनीमून के दौरान पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप

इससे पहले गोवा में पूनम पांडे तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो पति के साथ हनीमून के लिए गई थीं और इस दौरान दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े हुए थे। एक्ट्रेस ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिरासत में लिया था। हालांकि, कुछ दिनों के बाद पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया था। सैम के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए पूनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'हम एक बार फिर साथ में हैं।'

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़