Pornography Case: पति राजकुंद्रा-पत्नी शिल्पा शेट्टी को आमने-सामने बैठाकर छह घंटे पूछताछ

शिल्पा शेट्टी  के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं, शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम श‍िल्‍पा शेट्टी के घर पहुंची।

मुंबई। पोर्न मूवी मामले में राजकुंद्रा के साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कोर्ट द्वारा शुक्रवार को राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने के बाद मुंबई क्राइच ब्रांच ने पति-पत्नी यानी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच ने बिना नोटिस के ही शिल्पा के घर पहुंच गई थी। पूछताछ करीब छह घंटे तक चली। इसके बाद राज कुंद्रा को लेकर पुलिस चली गई। पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा 121 वीडियोज को इंटरनेशनल मार्केट में 9 करोड़ में बेचने वाले थे। 

कुंद्रा का लैपटॉप व मोबाइल भी जब्त

Latest Videos

पुलिस ने राज कुंद्रा का आई फोन और लैपटॉप भी जब्त किया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। राज कुंद्रा के अलावा उनके बहनोई प्रदीप बश्खी के खिलाफ भी ‘लुकआउट‘ नोटिस जारी हुआ है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रदीप बख्शी भी इस केस में राज कुंद्रा के साथ आरोपी हैं। बख्शी ‘हॉटशॉट‘ ऐप बनाने वाली कंपनी केनरिन के को-ओनर हैं। बताया जा रहा है कि केनरिन में शिल्पा शेट्टी का भी शेयर है। 
उधर, जांच में यह भी पता चला है कि कुंद्रा ने हॉटशॉट ऐप को मेंटेन करने के लिए प्रतिकेश और ईश्वर नाम के दो लोगों को विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पेरोल पर रखा था। केनरिन कंपनी के ‘हॉटशॉट‘ एप को मैनेज करने के लिए राज की कंपनी को हर महीने 3-4 लाख रुपए देने पड़ते थे। 

फरवरी में मामला आया था सामने, बीते दिनों हुई थी गिरफ्तारी

फरवरी में पोर्नाेग्राफी का केस सामने आया था। कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राज कुंद्रा की कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी। कोर्ट ने 27 जुलाई तक कस्टडी बढ़ा दी। कुंद्रा को भायखला जेल में रखा गया है। राज कुंद्रा समेत इस मामले में 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग