Pornography Case: पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद इमोशनल हुई शिल्पा शेट्टी, इस तरह कही दिल की बात

Published : Sep 21, 2021, 07:23 AM IST
Pornography Case: पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद इमोशनल हुई शिल्पा शेट्टी, इस तरह कही दिल की बात

सार

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले में जमानत मिल ही गई। पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप लगे हैं। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में जमानत मिल ही गई। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर कुंद्रा को जमानत दी। पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंद्रधनुष की फोटो के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और किसी से मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी। हालांकि, मामले की पूछताछ करने पुलिस उनके घर भी पहुंची थी। 


19 जुलाई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज के अलावा इस केस में पुलिस ने कई और लोगों को भी अरेस्ट किया था। वहीं, उनके वकील प्रशांत पाटिल के मुताबिक, ओटीटी पर क्या अपलोड करना है ये सेलिब्रिटी और प्रोड्यूसर तय करते थे ना कि राज कुंद्रा। 1400 पेजों की चार्जशीट में एक भी ऐसा सबूत नहीं, जो ये बताता हो कि राज कुंद्रा कंटेंट अपलोड करते थे।


क्या है मामला
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshots नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि उनके पति पोर्न नहीं बल्कि इरॉटिक फिल्में बनाते हैं।


हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थीं शिल्पा
राज कुंद्रा ने कई बार जमानत याचिका लगाई लेकिन हर बार मुंबई हाईकोर्ट द्वारा उसे खारिज कर दिया गया। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने दोबारा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में वापसी की। उन्होंने शो में वापसी को लेकर एक शर्त रखी थी कि उनसे इस केस के बारे में कोई बात नहीं करेगा। कुछ दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थीं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!