प्रभास की 'राधेश्याम' का रिलीज हुआ टीजर, बेहद रोमांटिक है वीडियो, जबरदस्त है पूजा हेगड़े संग कैमिस्ट्री

Published : Feb 14, 2021, 11:55 AM IST
प्रभास की 'राधेश्याम' का रिलीज हुआ टीजर, बेहद रोमांटिक है वीडियो, जबरदस्त है पूजा हेगड़े संग कैमिस्ट्री

सार

प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अब धीरे-धीरे फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। मेकर्स की तरफ से वैलेंटाइन डे पर तमाम फैंस को बड़ा तोहफा दिया गया है। राधेश्याम की पहली झलक भी दिखा दी गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

मुंबई. प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अब धीरे-धीरे फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। मेकर्स की तरफ से वैलेंटाइन डे पर तमाम फैंस को बड़ा तोहफा दिया गया है। राधेश्याम की पहली झलक भी दिखा दी गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधेश्याम इस साल 30 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

बेहद रोमांटिक है राधेश्याम का टीजर

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर बेहद रोमांटिक है। रिलीज किए गए टीजर में दोनों एक्टर के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें प्रभास ऐसे डायलॉग मार रहे हैं कि फैन्स सीटियां बजाने को मजबूर हो रहे हैं। वो इटैलियन भाषा में पूजा को प्रपोज करते भी दिख रहे हैं। इतना सबकुछ सिर्फ 53 सैकेंड के एक टीजर में देखने को मिल गया है। टीजर में प्रभास, पूजा को कहते सुनाई दे रहे हैं- रोमियो ने तो प्यार के लिए जान दी थी। मै उस टाइप का आदमी नहीं हूं। जिस अंदाज में प्रभास ये बोल रहे हैं, वो फैंस के लिए काफी इंप्रेसिव है।

 

कई भाषा में रिलीज होगी राधेश्याम

फिल्म 'राधेश्याम' को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि इसे पूरे देश में बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म को एक साथ कई भाषा में रिलीज किया जाएगा। प्रभास की पैन इंडिया फैन फॉलोइंग देखते हुए, इसे हिंदी में भी काफी प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म का डायरेक्शन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई यादगार फिल्में दे चुके हैं। 

फिल्म में प्रभास-पूजा के अलावा सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा भी अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं। इस मजबूत स्टार कास्ट की वजह से भी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?