प्रभास की 'राधेश्याम' का रिलीज हुआ टीजर, बेहद रोमांटिक है वीडियो, जबरदस्त है पूजा हेगड़े संग कैमिस्ट्री

प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अब धीरे-धीरे फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। मेकर्स की तरफ से वैलेंटाइन डे पर तमाम फैंस को बड़ा तोहफा दिया गया है। राधेश्याम की पहली झलक भी दिखा दी गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

मुंबई. प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अब धीरे-धीरे फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। मेकर्स की तरफ से वैलेंटाइन डे पर तमाम फैंस को बड़ा तोहफा दिया गया है। राधेश्याम की पहली झलक भी दिखा दी गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधेश्याम इस साल 30 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

बेहद रोमांटिक है राधेश्याम का टीजर

Latest Videos

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर बेहद रोमांटिक है। रिलीज किए गए टीजर में दोनों एक्टर के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें प्रभास ऐसे डायलॉग मार रहे हैं कि फैन्स सीटियां बजाने को मजबूर हो रहे हैं। वो इटैलियन भाषा में पूजा को प्रपोज करते भी दिख रहे हैं। इतना सबकुछ सिर्फ 53 सैकेंड के एक टीजर में देखने को मिल गया है। टीजर में प्रभास, पूजा को कहते सुनाई दे रहे हैं- रोमियो ने तो प्यार के लिए जान दी थी। मै उस टाइप का आदमी नहीं हूं। जिस अंदाज में प्रभास ये बोल रहे हैं, वो फैंस के लिए काफी इंप्रेसिव है।

 

कई भाषा में रिलीज होगी राधेश्याम

फिल्म 'राधेश्याम' को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि इसे पूरे देश में बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म को एक साथ कई भाषा में रिलीज किया जाएगा। प्रभास की पैन इंडिया फैन फॉलोइंग देखते हुए, इसे हिंदी में भी काफी प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म का डायरेक्शन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई यादगार फिल्में दे चुके हैं। 

फिल्म में प्रभास-पूजा के अलावा सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा भी अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं। इस मजबूत स्टार कास्ट की वजह से भी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news