'साहो' देखने के बाद लोग उड़ा रहे मजाक, बोले- '500 एक्स्ट्रा ले ले यार, पर ये फिल्म बंद करवा दे'

'साहो' ने पहले दिन 24 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस साल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन अपनी इस कमाई के साथ फिल्म इस साल की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो पाई है।

मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' शुक्रवार 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। ट्रेलर के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन इसे देखने के बाद ऐसा मानों उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया हो। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'साहो' को देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं। क्रिटिक्स से भी मूवी को कोई खासा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सभी का मिलाजुला रिएक्शन सामने आया है और इसकी रेटिंग 2 स्टार के साथ की जा रही है। 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

Latest Videos

'साहो' को लेकर दर्शकों के बीच काफी निराशा देखने के लिए मिल रही है। एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '500 रुपए एक्स्ट्रा ले ले पर मूवी बंद करवा दे यार।' दूसरे ने लिखा, 'बाहुबली को कंटप्पा ने क्यों मारा था उसका सच अब 'साहो' से सामने आया है।' तीसरे ने एक मूवी के सीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑडियंश 'साहो' की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन तलाश रही है।' इसके साथ ही एक ने तो लिखा, 'ऑडियंश थिएटर में 15 मिनट रुकने के बाद कहता है कि अरे खोलो भाई...अरे खोलो।' इसके साथ ही तमाम तरह के रिएक्शन्स लोग दे रहे हैं।

 

पहले दिन इतनी कमाई

'साहो' ने पहले दिन 24 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस साल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन अपनी इस कमाई के साथ फिल्म इस साल की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। इसकी फर्स्ट डे ओपनिंग 24 करोड़ है। वहीं सलमान खान की 'भारत' पहले स्थान पर 42 करोड़ और दूसरे स्थान पर 29.16 करोड़ के साथ अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' बरकरार है। जबकि, 'मिशन मंगल' का कुल बजट 80 करोड़ था और 'साहो' का 350 करोड़। वहीं, इस मूवी को 'बाहुबली' के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि