500 Cr की आदिपुरुष की सामने आई नई रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी प्रभास की फिल्म

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 2023 में इस महीने सिनेमाघरों में धमाल मचाने आएगी। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के डायरेक्ट ओम राउत हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का जब से टीजर लॉन्च किया गया तभी से यह फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। इस फिल्म की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी फिल्म अपनी तय डेट यानी 12 जनवरी 2023 को रिलीज नहीं की जाएगी। दरअसल, हुआ यूं था कि साउथ स्टार थलापति विजय ने भी अपनी फिल्म वरिसु की रिलीज आदिपुरुष की रिलीज डेट के आगे पीछे रखी थी और इसी क्लैश से बचने के लिए मेकर्स को अपनी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ गया। अब ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेकर्स ने आदिपुरुष की नई रिलीज डेट घोषित की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा करने वाले हैं। फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड किरदार में नजर आएंगे।


आदिपुरुष के टीजर की हुई किरकिरी
आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष टीजर अक्टूबर में अयोध्या में ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया था, लेकिन टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हुई। टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स लोगों को पसंद नहीं आए। कईयों ने तो यह तक कह दिया था कि ये एक तरह से एनिमेशन फिल्म है। इतनी ही नहीं सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद यह तक मांग उठाई गई थी कि फिल्म में हद से ज्यादा वीएफएक्स हैं और इसमें बदलाव होना चाहिए। इसी बीच मेकर्स द्वारा कहा गया था कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स इसके वीएफएक्स पर दोबारा काम करने का मन बना रहे हैं। और शायद यही वजह है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। 

Latest Videos


- ओम राउत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट को रिवील किया है। उन्होंने लिखा- जय श्री राम, आदिपुरुष सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भगवान श्री राम के प्रति भक्ति, गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऑडियंस को एक शानदार अनुभव देने के लिए आदिपुरुष की मेकिंग से जुड़े लोगों को थोड़ा और समय देने की जरूरत है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को रिलीज होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस पर पूरे देश को गर्व होगा। इसमें आपका सहयोग, प्यार और आशीर्वाद की जरूरत हैं।


- आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हुई फिल्म आदिपुरुष की आलोचना और दूसरी साउथ फिल्मों के साथ क्लैश होने से बचने के लिए मेकर्स की इसकी रिलीज हो आगे बढ़ा दिया। बता दें कि पहले 12 जनवरी को संक्रांति के दिन फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर टाल दी। बता दें कि संक्रांति पर भी फिल्में रिलीज करने का रिवाद है। और यहीं वजह है कि विजय के साथ कुछ और स्टार्स ने भी इसी त्योहार के आसपास अपनी फिल्मों को रिलीज करने का मन बनाया, इसलिए आदिपुरुष को आगे खिसका दिया गया। 

 

ये भी पढ़ें
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल

22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts