शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली प्रणीता सुभाष की शादी 30 मई 2021 को हुई थी। अब उन्होंने फैन्स के साथ अपने मां बनने की खुशखबरी साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), परेश रावल  (Paresh Rawal) और मीजान जाफरी (Meezaan Jaffery) स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। प्रणीता ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी फैन्स के साथ साझा की है। तस्वीरों में वे नवजात बेटी और फैमिली मेंबर्स के साथ दिखाई दे रही हैं।

Latest Videos

पिछले कुछ दिन सपनों जैसे रहे

प्रणीता ने कैप्शन में लिखा है, "जबसे हमारी बेटी का जन्म हुआ है, तब से पिछले कुछ दिन स्वप्न की तरह रहे हैं। मैं वाकई खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास स्त्री रोग विशेषज्ञ मां (डॉ. जयश्री) थीं, लेकिन भावनात्मक रूप से यह कठिन समय था। शुक्र है कि हमारे पास एस्टर आरवी (हॉस्पिटल बेंगलुरु) में डॉ. सुनील ईश्वर और उनकी टीम थी, जिन्होंने मेरी डिलीवरी अच्छी तरह से करा दी। हमारे एनेस्थेटिस्ट डॉ. सुब्बू और उनकी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने पूरी प्रोसेस को कम से कम दर्द रहित बनाया। अपनी बर्थ स्टोरी आपके साथ साझा करने का और इंतज़ार नहीं कर सकती।"

30 मई 2021 को हुई थी प्रणीता की शादी

प्रणीता सुभाष ने 30 मई 2021 को नितिन राजू से शादी की थी, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं। कोरोना काल के कारण उनकी शादी में दोनों ओर के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा गेस्ट ही शामिल हुए थे। 13 अप्रैल 2022 को एक फोटो शेयर कर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। प्रणीता ने बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "जब आपको अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलता है तो सबसे पहले यही करते हैं। हर बार शीशे के सामने से आते-जाते अपने पेट को देखते हैं।"

2021 में हिंदी फिल्म डेब्यू किया

प्रणीता सुभाष हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने 2010 में 'पोरकी' से कन्नड़, इसी साल आई 'Em Pillo Em Pillado' से तेलुगु और 2011 में 'उधायन' से तमिल फिल्मों में एंट्री ली। प्रियदर्शन के निर्देशन वाली 'हंगामा 2' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जो 2021 में रिलीज हुई। इसी साल वे अजय देवगन स्टारर 'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में भी अहम किरदार निभाती नज़र आई थीं।

और पढ़ें...

एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के सिंगर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

सलमान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर! इस वजह से बाल-बाल बच गए

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts