सलमान खान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, अगर उस दिन ऐसा न होता तो घर के बाहर ही उन पर चल गई होतीं गोलियां

Published : Jun 10, 2022, 09:05 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 08:03 AM IST
सलमान खान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, अगर उस दिन ऐसा न होता तो घर के बाहर ही उन पर चल गई होतीं गोलियां

सार

सलमान खान के धमकी वाले मामले में नया दावा सामने आया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर उन्हें पुलिस की सुरक्षा न मिली होती तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके घर के सामने ही उनकी हत्या कर दी होती। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान को पिछले दिनों एक धमकी भरा ख़त मिला था, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ख़त में लिखा गया था कि वे सलमान और सलीम का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करेंगे। उसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। अब इस मामले में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक शार्पशूटर सलमान को मारने के उनके घर के बाहर तक पहुंच गया था। अगर सलमान को मुंबई पुलिस की सुरक्षा न मिली होती तो वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता।

ऐसे बाल-बाल बच गए सलमान खान

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक संदिघ को सलमान को मारने के लिए भेजा था। यह शख्स एक मोडिफाइड हॉकी में छोटा हथियार छुपाकर सलमान के घर के बाहर तक पहुंच गया था। उसने सलमान को मारने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। क्योंकि पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने के डर से ऐन मौके पर पीछे हट गया।

बताया जा रहा है कि जिस रोज़ वह शार्पशूटर सलमान पर निशाना साधे उनके घर के बाहर मौजूद था, उस रोज मुंबई पुलिस का एक एस्कॉर्ट उनके साथ था। क्योंकि सलमान को उस दिन एक प्राइवेट फंक्शन अटेंड करना था। जब शार्पशूटर ने पुलिस अधिकारी को देखा तो वह डर गया और उसने अपने साथी के साथ वहां से वापस जाने में ही भलाई समझी।

पुलिस को बिश्नोई गैंग ने कुछ और ही बताया

गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स कहा गया था कि सलमान के नाम धमकी वाला ख़त छोड़ने के लिए तीन लोग जालौर, राजस्थान से मुंबई आए थे। पुलिस ने यह भी कहा था कि ये तीनों लोग ख़त छोड़ने के बाद जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध सौरभ कांबले से भी मिले थे। पुलिस के मुताबिक़ सौरभ महाकाल ने यह सब जानकारी उन्हें दी थी। सौरभ ने पुलिस को यह भी बताया था कि सलमान को धमकी देने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मकसद फिरौती मांगना था। (पढ़ें पूरी खबर)  

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो

Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?

OTT पर आई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई ज़ोरदार', इन 5 वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग भी शुरू हुई

सलमान खान की फिल्म में हुई श्वेता तिवारी की बेटी की एंट्री, सुपरस्टार ने खुद बनाया 21 साल की पलक को हीरोइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल