जानिए पत्नी से अलग होने के बाद किस एक्ट्रेस पर आया प्रतीक बब्बर का दिल, छुप छुप कर रहे हैं डेट

दो साल पहले साल 2019 में अपनी पत्नी सान्या सागर से अलग हुए प्रतीक बब्बर एक बार फिर से प्यार में पड़ चुके हैं। इस बार प्रतीक का लव इंट्रेस्ट फिल्म एक्ट्रेस प्रिया बैनर्जी हैं। जानिए क्या है पूरी कहानी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी फिल्मी लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्शन को डेट करने से लेकर रिहेब सेंटर और काउंसलिंग तक प्रतीक की पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही। इसके बाद प्रतीक ने जनवरी 2019 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी की पर दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल सका और अब दोनों अपनी जिंदगी अलग बिता रहे हैं। अब सुनने में आया है कि प्रतीक की लाइफ किसी नई हीरोइन की एंट्री हुई है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक एक एक्ट्रेस को ही डेट कर रहे हैं।

कई बार साथ घूमते नजर आए
सूत्रों की मानें तो प्रतीक इन दिनों कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बार-बार देखो' में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं। दोनों एक- दूसरे को पिछले एक साल से जानते हैं। प्रतीक ने प्रिया के बारे में अपने परिवार को बता दिया है। उनके भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर भी प्रिया को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। प्रतीक और प्रिया साथ में घूमते और वेकेशन पर जाते हैं।

Latest Videos

इस वजह से छिपाकर रखते हैं रिश्ता
खबरों की मानें तो प्रतीक और प्रिया की मुलाकात टीवी इंडस्ट्री के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं हालांकि, सान्या सागर से तलाक की वजह से प्रतीक अपने इस रिलेशनशिप को लोगों की नजरों से छिपाकर रखना चाहते हैं।

तापसी संग नजर आएंगे
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्रतीक ने 2008 में सुपरहिट फिल्म 'जाने तू या जाने न' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे अब तक 'दम मारो दम', 'आरक्षण', 'धोबी घाट', 'बागी 2', 'छिछोरे' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जल्द ही वे फिल्म 'वो लड़की है कहां' में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी संग नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

झलक दिखला जा इवेंट: बार्बी गर्ल लुक में पहुंचीं निया शर्मा हुईं इस वजह से ट्रोल, गायब रहीं जज माधुरी दीक्षित

'धूम' के 18 साल: जानिए क्यों डिलीट किया गया था अभिषेक-रिमी का सेक्स सीन, सलमान करने वाले थे कौन सा रोल

'लाइगर' के लिए विजय को 35 तो वहीं अनन्या को मिले सिर्फ 3 करोड़ रुपए, जानिए बाकी एक्टर्स की फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: जय हो 'चाबी वाले बाबा की', क्या है 20 किलो वाली रहस्यमयी चाबी की कहानी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
प्रयागराज महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच डुबकी लगा रहे श्रद्धालु । Mahakumbh 2025