10 साल छोटे पति की हेयरस्टाइलिस्ट बनी 45 की एक्ट्रेस, बाल काटते आई नजर, देखें वीडियो

Published : Jun 11, 2020, 07:22 AM IST
10 साल छोटे पति की हेयरस्टाइलिस्ट बनी 45 की एक्ट्रेस, बाल काटते आई नजर, देखें वीडियो

सार

प्रीति जिंटा अपने पति गुडइनफ के साथ लॉकडाउन क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हसबैंड के साथ वो अक्सर फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

मुंबई. प्रीति जिंटा अपने पति गुडइनफ के साथ लॉकडाउन क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हसबैंड के साथ वो अक्सर फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने 10 साल छोटे पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पति के बाल काट रही हैं। 

10 साल छोटे पति की हेयरस्टाइलिस्ट बनीं प्रीति 

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है। उसे देखने के बाद साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि वो पति के बाल काटते हुए  काफी एन्जॉय कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन लिखा, 'जब इन्होंने मुझे अपने बाल काटने के लिए दिए तो मुझे पता है कि ये मुझपर बहुत विश्वास करते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि सबकुछ ठीक से हो नहीं तो... मैं इसके बारे में सोचना तक नहीं चाहती हूं। प्लीज प्रार्थना कीजिए की मिस्टर गुडइनफ का गुडइनफ हेयर कट हो।' 🤞 #lockdownhaircut #patiparmeshwar #haircut #quarantine #ting.

 

अपने डॉगी के साथ भी एक्ट्रेस ने शेयर किया था वीडियो 

इससे पहले प्रीति ने अपने पति का एक फनी वीडियो शेयर किया था। वीडियो में प्रीति जिंटा के पति जीनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो नजर आ रहे थे। प्रीति जब भी भौंकने जैसी आवाज निकालती हैं तो ब्रूनो अपना सिर टर्न करके उनकी तरफ बड़ी हैरत भरी नजरों से देखने लगता था। प्रीति के पति गुडइनफ भी उसे फॉलो करते नजर आए थे। इस वीडियो के साथ प्रीति ने मजेदार कैप्शन भी लिखा था।

घर पर रहते हुए प्रीति खुद का और फैमिली का पूरा ख्याल रख रही हैं। वो लगातार वर्कआउट कर रही हैं। प्रीति जिंटा नई-नई चीजें बनाना भी सीख रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने डोसा भी बनाना सीखा था। गौरतलब है कि वो काफी समय से फिल्मों से दूर थीं, लेकिन उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'भइयाजी सुपरहिट' से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी की थी।
 

PREV

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया