किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नहीं है टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड, बॉक्सिंग करते हुए बोली- पंगा मत लेना

Published : Jun 10, 2020, 07:16 PM IST
किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नहीं है टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड, बॉक्सिंग करते हुए बोली- पंगा मत लेना

सार

लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स घरों में रहकर ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं। उनका बॉक्सिंग करने का अंदाज कुछ ऐसा है कि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दिशा किसी प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह बॉक्सिंग कर रही हैं। वे अपने कोच संग प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा था- मेरे से पंगा मत लेना।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स घरों में रहकर ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का एक वीडियो सामने आया है। 


बॉक्सिंग कर रही दिशा
दिशा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं। उनका बॉक्सिंग करने का अंदाज ऐसा है कि फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। वे किसी प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह बॉक्सिंग कर रही हैं। वे अपने कोच संग प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा था- मेरे से पंगा मत लेना।


सुर्खियों में रहती है दिशा
दिशा किसी न किसी कारण के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती है। जब से उन्होंने खुद को ब्लैक लाइव मैटर कैंपेन के साथ जोड़ा है, सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने पहले कई फेयरनेस क्रीम के एड्स में काम किया है, ऐसे में उनका इस मुहिम के साथ जुड़ना लोगों को रास नहीं आ रहा है।


सलमान के साथ आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आई थी। अब वो सलमान खान के साथ फिल्म राधे में दिखने वाली है। कोरोना के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म पर जल्दी ही काम सुरू होने वाली है। जल्दी ही सलमान-दिशा का एक गाना शूट किया जाएगा। इससे पहले वे सलमान के साथ भारत में भी काम कर चुकी हैं।

PREV

Recommended Stories

Oscar 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई Homebound, करण जौहर ने ऐसे जताई खुशी
महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा