
एंटरटेनमेंट डेस्क, Preity Zinta met special friend Sussanne Khan : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते दिनों भारत लौटी हैं। घर वापसी के बाद प्रीति ने पहला वीकेंड मुंबई की खूबसूरत लोकेशन में एन्जॉय किया । क्या कहना एक्ट्रेस अपनी क्लोज़ फ्रेंड इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं पूर्व एक्ट्रेस ने गेटवे ऑफ इंडिया ट्रिप की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सुजैन खान के साथ किया एंजॉय
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो क्लिप में प्रीति ज़िटा अपने फ्रेंडस के साथ शिप पर टहलती हुई दिखाई दीं, प्रीति ने हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी थी, जिसे सन हैट और ब्लैक गॉगल्स के साथ पेयर किया था। इंस्टा पर पोस्ट इन पिक्स में प्रीति अपनी बेहद खास दोस्त सुजैन खान के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं । पिक्स में प्रीति, सुजैन और अर्सलान के साथ करीना कपूर की बहन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं।
बिंदास अंदाज में दिखी प्रीति जिंटा
एक पिक में प्रीति ज़िंटा मुंबई की मशहूर ताज होटल के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया "वाह ताज #वीकेंडवाइब्स #amchimumbai #ting," ।
प्रीति जिंटा पहुंची थी सिद्धिविनायक मंदिर
प्रीति जिंटा तकरीबन सात दिनों पहले ही मुंबई लौटी हैं, भारत वापसी के बाद एक्ट्रेस सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। यहां से एक्ट्रेस ने अपने मंदिर जाने का वीडियो भी शेयर किया । अभिनेत्री ने यहीं मंदिर में भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “वापस मुंबई में…वापस सिद्धिविनायक मंदिर में…वाह! वहां आरती में शामिल होना और लंबी फ्लाइट के बाद शांति का अनुभव करना। हमें इतने अद्भुत दर्शन देने के लिए मंदिर में सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। दिल और आत्मा दोनों को शांति मिली।”
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार
10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी
इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।