बॉलीवुड में फैली इस मशहूर विलेन के निधन की खबर, सामने आकर खुद देनी पड़ी सफाई

Published : Jul 27, 2022, 11:56 PM IST
बॉलीवुड में फैली इस मशहूर विलेन के निधन की खबर, सामने आकर खुद देनी पड़ी सफाई

सार

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा बुधवार को अच्छे-खासे परेशान हुए। सुबह से ही उन्हें लगातार उनके दोस्त और परिवार वालों के कॉल आ रहे थे। वजह पूछी तो पता चला कि किसी ने उनके निधन की अफवाह फैला दी है। जानिए इसके बाद उन्होंने क्या किया...

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलेब्स की मौत की झूठी खबरें फैलाना ट्रेंड बन गया है। बुधवार को दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी इस ट्रेंड का शिकार बन गए। सुबह से ही उनकी मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। खबर देखने के बाद एक्टर के करीबियों ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सुबह से फोन करना शुरू कर दिया। यह अफवाह कुछ इस तरह फैली की अभिनेता को खुद सामने आकर इसका खंडन करना पड़ा। 

प्रेम चोपड़ा का आया रिएक्शन
एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा- ये दुखद है। कोई मेरे मरने की झूठी खबर की जानकारी देकर सुखी हो रहा है। लेकिन मैं यही हूं, आपसे बात कर रहा हूं। पूरी तरह से फिट और  स्वस्थ हूं।'

राकेश रोशन ने किया था कॉल
प्रेम चोपड़ा ने आगे बताया, 'मुझे राकेश रोशन का कॉल आया। ट्रेड एनालिस्ट आमोद मेहरा ने भी मुझे फोन किया। मुझे आश्चर्य है कि मेरे साथ यह किसने किया। करीब 4 महीने पहले कुछ ऐसी ही हरकत किसी ने मेरे करीबी दोस्त जीतेंद्र के साथ भी की थी। इस तरह की हरकतों को तुरंत रोकने की जरूरत है।'

जनवरी में हुआ था कोरोना
बता दें कि प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को इस साल जनवरी में कोरोना हो गया था। जिसके बाद दोनों को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ. जलील पारकर ने दोनों का इलाज किया था और इलाज के बाद दोनों बिल्कुल ठीक हो गए थे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर की मौत की अफवाहें फैल रही हैं, इससे पहले भी कई एक्टर्स के साथ ऐसा हो चुका है।

अभी तक हैं फिल्मों में एक्टिव
बता दें कि अपने 60 साल के करियर में प्रेम चोपड़ा ने करीबन 380 फिल्मों में काम किया है। इसमें से करीबन 19 फिल्मों में तो वे राजेश खन्ना के अपोजिट विलेन के रोल में नजर आए। 86 वर्षीय प्रेम चोपड़ा अभी तक फिल्मों में सक्रिय हैं। वे आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई 'बंटी और बबली 2' में नजर आए थे।

और पढ़ें...

रश्मिका मंदाना ने फैशन वीक में पहली बार किया रैंप वॉक, तस्वीरों में क्यूटनेस देखकर हो जाएगा प्यार

स्टूडियो के बाहर दिखीं रकुल प्रीत सिंह, कहीं हॉट अंदाज़ में दिए पोज तो कहीं करने लगीं डांस

सेक्सी ब्रालेट पहनकर करीना कपूर खान ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स ने बुलाया 'आंटी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?