Cannes Film Festival को लेकर सामने आया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, जानिए क्या कहा?

कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है। बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और उर्वशी रौतेला समेत कई एक्ट्रेसेस की झलक रेड कार्पेट पर दिखाई देने लगी है। इस बीच फेस्टिवल को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिया बयान ख़ूब वायरल हो रहा है।

rohan salodkar | Published : May 18, 2022 7:03 AM IST / Updated: May 18 2022, 12:34 PM IST

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)  ने फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भारत के कंट्री ऑफ़ हॉनर के रूप में शामिल होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने अपनने संदेश में कहा कि भारत कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐसे समय पर 'कंट्री ऑफ़ हॉनर' के रूप में हिस्सा ले रहा है, जब देश आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है, फ़्रांस के साथ अपने राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे कर रहा है और कान्स फिल्म फेस्टिवल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

भारत के पास कहने के लिए अनेकों कहानियां: मोदी

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया का सर्वाधिक फिल्म निर्माता देश बताते हुए कहा कि यहां के फिल्म क्षेत्र में विविधता है। समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक विविधता हमारी ताकत है। बकौल पीएम मोदी, "भारत के पास कहने के लिए अनेकों कहानियां हैं और हमारे देश में वास्तव में दुनिया का कंटेंट हब बनने की अपार संभावनाएं हैं।"

फिल्म क्षेत्र में ईज ऑफ़ डूइंग पर पीएम का जोर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी फिल्म क्षेत्र में भी ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस पर ज़ोर देते हैं। उन्होंने कहा, "भारत दुनियाभर के फिल्ममेकर्स को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म को-प्रोडक्शन की सुविधा से लेकर पूरे देश में कहीं भी शूटिंग की परमिशन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस मैकेनिज्म तक अनेक संभावनाएं प्रदान करता है।"

प्रधानमंत्री जी ने दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी के अवसर पर कान्स द्वारा उनके क्लासिक सेक्शन में सत्यजीत रे की फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल किए जाने पर ख़ुशी जाहिर की।प्रधानमंत्री मोदी ने कान्स में इंडियन पवेलियन के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह भारतीय सिनेमा के पहलुओं के प्रदर्शन के साथ इसकी इंटरनेशनल पार्टनरशिप और लर्निंग को भी प्रमोट करेगा।

भारत की ओर से कान्स पहुंचा है 11 सदस्यीय दल

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार रात कान्स के नॉर्थ-वेस्ट में स्थित नीस में इंडियन पवेलियन सेक्शन का उद्घाटन किया।  अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में ए. आर रहमान, आर माधवन, प्रसून जोशी, नवाज़ुद्द्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, वाणी कपूर, शेखर कपूर, रिकी केज और लोक गायक मामे खान समेत 11 सदस्यीय दल भारत का प्रतिनिधित्व करने कान्स पहुंचा है।

कान्स में आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री' का प्रीमियर के साथ असमी भाषा की 'बाघजान', छत्तीसगढ़ी की 'बैलाडीला', हिंदी फिल्म 'एक जगह अपनी', बहुभाषीय फिल्म 'फॉलोआर' और कन्नड़ फिल्म 'शिवममा' का प्रदर्शन किया जाएगा।

और पढ़ें...

Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने पहली बार की बेटी के बारे में बात, जानिए क्यों 100 दिन तक अस्पताल में रखना पड़ा था

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : 'नहीं रहे शो के भिड़े मास्टर', अफवाह उड़ते ही आया एक्टर का वीडियो, जानिए क्या कहा?

Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र

21 साल की Chethana Raj ही नहीं, ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी 14 से 25 की उम्र के बीच कह गईं दुनिया को अलविदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया