पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

Published : May 09, 2022, 11:57 AM IST
पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

सार

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' की स्क्रिप्ट से जुड़ा किस्सा सुनाया। उनका कहना है उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने के बाद बिना देरी किए फिल्म साइन कर ली थी।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज'(Prithiviraj) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी मानें तो जब उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो उन्होंने इसे सुनते ही हामी भर दी थी। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था।

नैरेशन सुनते वक्त रौंगटे खड़े हो गए थे

अक्षय कुमार ने कहा कि जब वह फिल्म का नैरेशन सुन रहे थे, तब उनके रौंगटे खड़े हो गए थे। उन्हें स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिना देर किए फिल्म के लिए अपनी सहमति जता दी। बकौल अक्षय, "यह फिल्म इतिहास, देशभक्ति और उन सभी मूल्यों को साथ लाती है, जिन्हें हमें जीना चाहिए। फिल्म हमें एक ऐसी प्रेम कहानी सुनाती है, जो कम ही मिलती है।"

फिल्म के लिए डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी सही निर्देशक

अक्षय कुमार का यह भी मानना है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Dr. Chandraprakash Dwivedi) इस फिल्म के लिए निर्देशन के लिए एकदम सही इंसान हैं और वे ही इसके साथ न्याय कर सकते हैं। वे कहते हैं, "फिल्म बहुत बड़े स्केल पर बनी है, जो कि एक हिस्टोरिकल फिल्म डिजर्व भी करती है। मेरे लिए एक ऐसे शख्स का अभिनय करना सम्मान की बात है, जिसने हिन्दुस्तान के लिए जितना हम जानते हैं, उससे कहीं ज्यादा किया है।"

फिल्म से मानुषी छिल्लर का डेब्यू

इस फिल्म में मिस वर्ल्ड की विजेता रहीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। वे फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता (Sanyogita) की भूमिका में दिखाई देंगी। उनके अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu Sood), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और मानव विज (Manav Vij) की भी फिल्म में अहम भूमिका है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

अक्षय कुमार के अन्य प्रोजेक्ट्स

अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे आने वाले दो साल में 'सेल्फी' (Selfiee), 'राम सेतु' (Ram Setu), 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan), 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2 – Oh My God! 2 )  और 'मिशन सिन्ड्रेला' (Mission Cinderella) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलीशान बंगले के मालिक हैं विजय देवरकोंडा, कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे

रणवीर सिंह ने बना ली होने वाले बच्चे के नाम के लिए लंबी लिस्ट, बोले- इसे गुप्त रखूंगा, ताकि कोई चुरा न ले

नीतू कपूर बोलीं- ऋषि कपूर ने मौत से 17 दिन पहले की थी आखिरी बार बात, त्रासदी से कम नहीं थे अंतिम दो सप्ताह

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?