
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई सेलेब्स है जो अक्सर अपनी ऐसी फोटोज शेयर कर देते है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बचपन की फोटोज शेयर की, जिसमें वे अपनी नानी के साथ नजर आ रही है। हालांकि, सामने आई फोटोज में उन्हें पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। एक फोटो में देखा सकता है कि प्रियंका अपनी मम्मी मधु चोपड़ा और नानी के साथ बेड पर बैठी नजर आ रही है। फोटो में वे स्टाइलिश पोज देती दिख रही है। वहीं, एक दूसरी फोटो में वे नानी को केक खिलाती दिख रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नानी और मां के साथ फोटोज शेयर कर दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- जब मैं 6 साल की थी, नानी का बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने मुझे पालने में मदद की, जबकि मेरे मां और पिताजी ने पढ़ाई और मेडिकल करियर में बैलेंस बनाया। वो मेरी परवरिश का बेहद खास हिस्सा थीं। मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मेरी लाइफ में इतने मजबूत लोग मेरे साथ थे। मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। हमेशा याद आती है नानी। साथ ही @chickyp85 हमेशा की तरह सबसे प्यारी लग रही है।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फेमस
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत से ही बॉलीवुड में झंड़े गाढ़ दिए थे। उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद उन्होंने हॉलीवुड का रूख किया। यहां भी उन्होंने अपने दम पर नाम कमाया। बता दें कि प्रियंका फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ प्रोडक्शन का काम भी करती है। उन्होंने कछ फिल्में भी प्रोड्यूसर की है। फिलहाल में हॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा एक्टिव रहती है। उनके पास बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स भी नहीं है।
- बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है। शादी के बाद वे लॉस एंजेलिस में ही रहती है। हाल ही में वे सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां भी बनी है। हालांकि, उन्होंने अपनी तक अपनी लाडली का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है।
Gadar की सकीना ने गर्मी में बढ़ाया तापमान, पूल किनारे बिकिनी, भीगे बाल और गॉगल में दिए कातिलाना पोज
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।