18 साल पहले अजय देवगन संग काम कर चुका PS1 का यह एक्टर, आज भी फिल्म में उनकी एंट्री पर बजाता है तालियां

अजय देवगन कार्थी स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक बना रहे हैं, 2019 में रिलीज हुई थी। ओरिजिनल फिल्म को लोकेश कनागराज ने निर्देशित किया था, जो कमल हासन के साथ हाल ही में 'विक्रम' लेकर आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार कार्थी (Karthi) अजय देवगन (Ajay Devgn) के काम के मुरीद हैं। 18 साल पहले अजय देवगन स्टारर फिल्म 'युवा' (Yuva) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके कार्थी आज भी फिल्मों में अजय देवगन की एंट्री देखकर ताली बजा उठते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद कार्थी ने इस बारे में बताया है। दरअसल, अजय कार्थी स्टारर तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक 'भोला' बना रहे हैं, जिसे निर्देशित भी वही करेंगे और जिसमें लीड हीरो में खुद ही होंगे। एक बातचीत में कार्थी इसी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अजय देवगन के काम की जमकर तारीफ़ भी की।

'ख़ुशी है कि अजय सर 'कैथी' की रीमेक बना रहे'

Latest Videos

कार्थी ने अजय देवगन को 'कैथी' के राइट्स मिलने पर ख़ुशी जाहिर की और बताया, "कई लोगों में मुझे फोन किया और 'कैथी' के राइट्स खरीदने की इच्छा जताई। लेकिन फिर अजय सर को इसके राइट्स मिल गए।मुझे बहुत ख़ुशी है कि वे इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं और इसका निर्देशन भी कर रहे हैं।" हाल ही में  'पोन्नियिन सेल्वन 1' में अहम किरदार निभा चुके कार्थी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अजय देवगन इस फिल्म के रीमेक के साथ न्याय करेंगे।

'युवा' के समय करीब से देखा अजय का परफॉर्मेंस

कार्थी ने 2007 में 'परुथिवीरम' से एक्टर बनने से पहले डायरेक्टर मणि रत्नम के साथ उनकी हिंदी फिल्म 'युवा' के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है, जो 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन भी लीड रोल में थे। कार्थी अजय के काम की तारीफ़ करते हुए कहते, "जब मैंने युवा में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, तब मैंने उनके परफॉर्मेंस को करीब से देखा था। मुझे उनकी आंखों की इंटेंसिटी और जिस तरह सीन के वक्त वे तनावमुक्त रहते हैं, वह बेहद पसंद है। उनके हर किरदार में यही इंटेंसिटी होती है। मुझे उनका एक्शन भी बेहद पसंद है।"

'मैं जानता हूं कि 'भोला' में वे अलग ही काम करेंगे'

कार्थी ने आगे संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन द्वारा निभाए गए डॉन रहीम लाला के किरदार की तारीफ़ की और कहा, "जब वे 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आए तो मैं तालियां बजा रहा था। इसलिए मैं जानता हूं कि जब वे फिल्म 'भोला' (कैथी की रीमेक) में मेरा किरदार निभाएंगे तो निश्चित तौर पर बिल्कुल अलग काम करेंगे।" उनके मुताबिक़, वे जानते हैं कि हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म में कुछ क्रिएटिव बदलाव किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे रीमेक में होने जा रहे इन क्रिएटिव बदलावों को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

'भोला' की हीरोइन तब्बू के काम के भी फैन हैं कार्थी

बतौर डायरेक्टर अजय देवगन की यह चौथी फिल्म है। फिल्म में तब्बू की भी अहम भूमिका होगी। कार्थी ने कहा कि वे फिल्म में तब्बू की मौजूदगी को लेकर भी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि तब्बू मैम भी फिल्म कर रही हैं। मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन हूं। खासकर उन फिल्मों में, जो उन्होंने विशाल भारद्वाज सर के साथ की हैं।"

अगले साल शुरू हो जाएगी 'कैथी 2' की शूटिंग

इस बीच चर्चा है कि कार्थी जल्दी ही 'कैथी' के सीक्वल पर काम करेंगे। उन्होंने बताया, "अगले साल के मध्य में 'कैथी 2' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।लोकेश फिलहाल इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।"

और पढ़ें...

GoodBye Day 1 Box Office: धीमी शुरुआत, फिर भी कई फिल्मों पर भारी, जानिए अमिताभ-रश्मिका की फिल्म की कमाई

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh