सोनू और नेहा से क्यों नहीं पूछते ? मीडिया पर भड़का ये पंजाबी सिंगर

कुछ समय पहले ही मीका सिंह ने FWICE के लोगों से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उन पर लगे बैन को हटा दिया जाए। मीका ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2019 5:38 AM IST / Updated: May 07 2020, 05:10 PM IST

मुंबई. पंजाबी सिंगर मीका सिंह पर लगा बैन अब हटाया जा चुका है। दरअसल, पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज (FWICE) ने उन पर बैन लगा दिया था। लेकिन, बाद में उनके द्वारा मांफी मांगी गई, जिसके बाद उन पर लगा बैन हटा दिया गया। पाक में किए परफॉर्मेंस को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीका सिंह ने अपनी सफाई भी दी। लेकिन इस दौरान वे मीडिया पर भड़क गए।

गुस्से में बोली ये बात 

पाकिस्तान के कराची में परफॉर्मेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया द्वारा सवाल पूछ गए तो वे गुस्से में आ गए और बोले, 'दो महीने पहले नेहा कक्कड़ और आतिफ असलम का शो हुआ। उस पर कोई कुछ नहीं बोलता। सोनू निगम और आतिफ का शो हुआ 4 महीने पहले आप कुछ क्यों नहीं बोलते। सिर्फ मेरे पर ही या आप लोगों की लिस्ट में मेरा नाम है। आप मुझसे पूछेंगे और यह खबर बन जाएगी। इसके बाद मीका वहां से उठकर चले गए।'

 

ऐसे हटा लगा हुआ बैन

कुछ समय पहले ही मीका सिंह ने FWICE के लोगों से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उन पर लगे बैन को हटा दिया जाए। मीका ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी। वो इसके लिए देश से भी माफी मांगते हैं। उन्हें वीजा मिल गया था तो वे चले गए थे अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता। बहरहाल, FWICE प्रेसीडेंट बीएन तिवारी भी इस इवेंट में मौजूद थे। इसके बाद मीका पर लगा बैन हटा लिया गया।

Share this article
click me!