प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, #कुली नंबर 1 की टीम की शानदार पहल। भारत को एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने में फिल्म जगत के योगदान को देख खुश हूं।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण धवन अभिनीत आगामी फिल्म कुली नंबर 1 की टीम के प्लास्टिक मुक्त होने के फैसले के लिए बृहस्पतिवार को उनकी सराहना की। वरुण ने एक सितंबर को इस पहल की घोषणा की थी और अन्य बॉलीवुड कलाकारों से भी ऐसा करने का आग्रह किया था।
वरुण के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, #कुली नंबर 1 की टीम की शानदार पहल। भारत को एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने में फिल्म जगत के योगदान को देख खुश हूं। स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को खत्म करने और प्राथमिकता के आधार पर प्लास्टिक की पानी की बोतलों के विकल्प खोजने की अपील की थी।
कुली नंबर 1 डेविड धवन की 1995 की इसी नाम की हिट कॉमेडी फिल्म का रीमेक है। 1995 में आयी फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर थे।
इस रीमेक का भी निर्देशन डेविड धवन ही कर रहे हैं, जिसमें वरुण और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)