अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकेट्री' को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से आर माधवन बेहद खुश हैं। अब उनकी इसी खुशी में बेटे वेदांत ने चार चांद लगा दिए हैं। वेंदात ने हाल ही में हुए 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर से पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। वेदांत ने हाल ही में हुए वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह जानकारी माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट का एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। माधवन ने इस शेयर करते हुए लिखा, 'कभी न मत कहो' इसके साथ ही माधवन ने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी भी बनाई। उनकी इस पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्ट करते हुए उन्हें बधाई दी है।
वीडियो में कॉमेंटेटर्स कर रहे वेदांत की तारीफ
माधवन ने जो वीडियो शेयर किया है वह उसी इवेंट का वीडियो है। इस वीडियो में वेदांत तैरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में कॉमेंटेटर्स की आवाज आ रही है जो कह रहे हैं कि लगभग 16 मिनट में वेदांत ने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस वीडियो में कॉमेंटेटर्स भी वेदांत की स्पीड और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस के साथ प्रियंका ने भी दी बधाई
माधवन की इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाऊ, बधाई हो वेदांत माधवन। यह एक अद्भुत उपलब्धि है। पथप्रदर्शक बने रहो। बधाई हो माधवन और सरिता (माधवन की पत्नी)।' वहीं माधवन के फैंस भी यहां वेदांत की तारीफ करते नजर आए। एक फैन ने लिखा, 'भाग्यशाली हैं वो माता-पिता जो इस दुनिया में अपने बच्चों के नाम से पहचाने जाते हैं। आप दोनों ऐसे ही पैरेंट्स में से एक हैं।' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई। बतौर पिता आप काफी गर्व महसूस कर रहे होंगे और इस गर्व का कारण वेदांत की मेहनत है।'
नेशनल चैंपियनशिप में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स
बता दें कि वेदांत इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में हुए जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते थे। उन्होंने इस इवेंट में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रिले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
और पढ़ें...
'डंकी' से शाहरुख़ खान का नया LOOK हुआ लीक, वायरल फोटो देख लोग बोले- फ्लॉप होगी फिल्म
इस थ्रिलर फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी तारा सुतारिया, पहली बार निभाएंगी सोलो फीमेल लीड रोल
मिस वर्ल्ड से लेकर फोर्ब्स तक, जब प्रियंका चोपड़ा ने 8 बार किया देश का सिर गर्व से ऊंचा