33 साल बाद सलमान खान की इस फिल्म का बनने जा रहा रीमेक, स्टारकास्ट को लेकर भी हुआ खुलासा

Published : Jul 18, 2022, 03:36 PM IST
33 साल बाद सलमान खान की इस फिल्म का बनने जा रहा रीमेक, स्टारकास्ट को लेकर भी हुआ खुलासा

सार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का रीमेक बनने जा रहे है। फिल्म में लीड स्टार सलमान ही होंगे और बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी बातचीत चल रही है। आपको बता दें कि 33 साल पहले आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 33 साल पहले आई जिस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) का रातोंरात स्टार बना दिया था, अब उसी फिल्म का रीमेक बनने जा रहे है। जी हां, आप सही समझे रहे है, यहां बात हो रही है 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) की। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और खबर है कि मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल के लिए सलमान को ही अप्रोच किया है। फिल्म में सलमान के अलावा और दो हीरो लीड रोल में होंगे लेकिन अभी इनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। डायरेक्टर फिल्म की स्टारकास्ट पर काम कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का नाम क्या होगा इस पर अभी मेकर्स चर्चा कर रहे है, जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म को पुराने डायरेक्टर यानी बड़जात्या ही डायरेक्ट करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है।

इस साल पर्दे पर नहीं दिखेंगे सलमान
सलमान खान ने लगातार फ्लॉप फिल्में ही दी है। फिल्म भारत के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म राधे और अंतिम बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। कहा जा रहा है कि इस साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी। ज्यादातर फिल्में 2023 में ही आएंगी। फिलहाल, सलमान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में बिजी है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। भारी भरकम स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म को खुद सलमान ही प्रोड्यूसर कर रहे है। इसके अलावा वे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है बस क्लाइमैक्स शूट होना बाकी है, जोकि शाहरुख खान की वजह से टल रहा है। बता दें कि शाहरुख इस फिल्म में कैमियो कर रहे है और फिलहाल वे अपनी फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी है। 

शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो करेंगे सलमान खान
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। पठान जहां खत्म होगी वहीं से सलमान की टाइगर 3 की कहानी शुरू होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है। वहीं, कहा जा रहा है कि इमरान हाशमी इसमें विलेन का रोल प्ले कर रहे है। कुछ महीने पहले सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर बताया था कि यब फिल्म 2023 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना को नहीं पता था अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना पड़ेगा इतना भारी, धरी रह गई थी सारी अकड़

प्रियंका चोपड़ा के 150 करोड़ वाले आलीशान बंगले की INSIDE PHOTOS, बेडरूम से ज्यादा है बाथरूम

कम नहीं रही प्रियंका चोपड़ा की इश्कबाजी, शादीशुदा तक से लड़ाई आंख, 1 की पत्नी तो पहुंच गई थी धमकाने

आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

PREV

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम