वेदांत को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। पिछले साल उन्होंने थाईलैंड में अपना पहला मैड जीता था। उन्होंने थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल स्विम मीट में हिस्सा लेकर भारत को मैडल जिताया था।
मुंबई. एक्टर आर.माधवन का बेटा वेदांत ने हाल ही में देश का नाम रोशन किया है। दरअसल, हाल ही में माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे की कई फोटोज शेयर की। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि उनके बेटे ने नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2019 में एक साथ 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते हैं।
आर माधवन ने लिखी पोस्ट
माधवन ने वेदांत की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी, 'आप सभी की दुआओं और भगवान की दया से वेदांत ने हमें दोबारा गौरवान्वित किया है। जूनियर नेशनल स्विम मीट में 3 गोल्ड और एक सिल्वर पाया है। उसका पहला इंडिविजुअल नेशनल मेडल्स अगला एशियाई होगा। GAF मुंबई का शुक्रिया और टीम के मेंबर्स साथ ही कोच का धन्यवाद।'
वेदांत को स्पोर्ट्स से है खास लगाव
वेदांत को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। पिछले साल उन्होंने थाईलैंड में अपना पहला मैड जीता था। उन्होंने थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल स्विम मीट में हिस्सा लेकर भारत को मैडल जिताया था। तब भी माधवन ने बेटे की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी। बहरहाल, अगर आर माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात की जाए तो वे अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में नजर आएंगे। कंधे की चोट के कारण माधवन कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वे रिकवर कर रहे हैं और ऑन स्क्रीन जल्द ही वापसी करेंगे।