
मुंबई. प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म 'राधे श्याम' का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस करेगी। लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मूवी कोई कमाल नहीं दिखा पाई। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो गई। फिल्म ने हिंदी में बस 4.50 करोड़ कमाए। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इस मूवी को लेकर अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 5-6 करोड़ का बिजनेस करेगी। जोकि गलत साबित हुआ।
हालांकि फिल्म अन्य भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपए की कमाई की है।वहीं, 'राधे श्याम' ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 मिलियन डॉलर की कमाई की।
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो 'राधे श्याम' ने प्रीमियर शो से 891 हजार डॉलर की कमाई की। इसने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल सहित बाकी राज्यों में भी अच्छा कलेक्शन किया।
'द कश्मीर फाइल्स' के तूफान में कही उड़ ना जाए 'राधे श्याम'
वहीं, कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) ने 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि प्रभास को हिंदी दर्शक को सिनेमाघरों तक लाने में मुश्किल हो रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर उठा तूफान प्रभास की 'राधे-श्याम' को दबाता दिख रहा है।
एडवांस बुकिंग में 'राधे श्याम' ने की है करोड़ों की कमाई
वहीं, ईटाइम्स के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही दुनिया भर में करोड़ों की कमाई कर ली है। दावा किया जा रहा है कि 'राधे श्याम' ने अभी तक दुनियाभर में 200 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस कर लिया है। वहीं, फिल्म की कहानी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आई है। लोग कहानी को कमजोर बता रहे हैं। ऐसे में मना जा रहा है कि फिल्म 'पुष्पा'(Pushpa) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।
और पढ़ें:
पहले ही दिन The Kashmir Files ने कमाए इतने करोड़, कम स्क्रीन्स के बावजूद बंपर कमाई कर रही फिल्म
SONAKSHI SINHA को कोई कर रहा है परेशान, अदाकारा का झलका दर्द कही ये बड़ी बात
मिया खलीफा ने बिकिनी में पहाड़ों पर लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने
Sonam kapoor के ससुर को लगा बड़ा झटका, फर्जी कंपनी बना 27 करोड़ रुपए ले उड़े ठग
Pawan Singh-Shweta Mahara ने 'होली के मजा' जबरदस्त लिया, इंटरनेट पर वीडियो ने उड़ाया गर्दा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।