द कश्मीर फाइल्स के आगे दम तोड़ती दिखी Prabhas की Radhe Shyam, चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

Published : Mar 15, 2022, 05:19 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 05:20 PM IST
द कश्मीर फाइल्स के आगे दम तोड़ती दिखी Prabhas की Radhe Shyam, चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

सार

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) और प्रभास स्टारर राधे श्याम एक साथ 11 मार्च को रिलीज हुईं। हालांकि, हिंदी बेल्ट में कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स के सामने राधे श्याम कहीं नहीं टिक रही। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) और प्रभास स्टारर राधे श्याम एक साथ 11 मार्च को रिलीज हुईं। हालांकि, हिंदी बेल्ट में कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स के सामने राधे श्याम कहीं नहीं टिक रही। कश्मीर फाइल्स ने जहां सोमवार को 15 करोड़ की कमाई की, वहीं राधे श्याम महज 1.5 करोड़ रुपए ही कमा सकी। शुक्रवार को ओपनिंग डे के मुकाबले राधे श्याम की कमाई में सोमवार को 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

राधे श्याम की कुल कमाई, कश्मीर फाइल्स ने एक दिन में निकाली : 
राधे श्याम ने चार दिनों में हिंदी वर्जन से महज 15.50 करोड़ रुपए कमाए है, जबकि द कश्मीर फाइल्स ने इतनी कमाई सिर्फ एक दिन में कर ली है। हालांकि, देशभर में राधेश्याम की कमाई अब तक 101 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। जबकि कश्मीर फाइल्स अभी 42 करोड़ ही कमा सकी है।

राधे श्याम को मिली 3700 स्क्रीन्स : 
'राधे श्‍याम' देशभर में पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। इसे 3700 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। वहीं, इसके कश्‍मीर फाइल्‍स शुक्रवार को महज 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म की डिमांड देखकर रविवार से फिल्‍म की स्‍क्रीन्‍स बढ़ाकर 2000 कर दी गई। यह आंकड़े अभी भी 'राधे श्‍याम' से कम हैं। 

राधे श्याम ने सोमवार को देशभर में कमाए 7 करोड़ : 
देशभर में सभी 5 भाषाओं से हुई कमाई की बात करें तो राधे श्याम सोमवार को सिर्फ 7 करोड़ रुपए ही कमा पाई। इससे पहले रविवार को फिल्‍म ने देशभर में 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जिस तरह से इसकी कमाई में गिरावट और कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन में तेजी देखी जा रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि राधे श्याम इसके आगे ज्यादा नहीं टिक पाएगी। 

ये भी पढ़ें : 
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott


 

PREV

Recommended Stories

Shatrughan Sinha की वो ब्लॉकबस्टर, जिसके साउथ में बने 5 रीमेक, 2 बार तमिल में बनाए गए
Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल